Dharmendra Hema Malini Marriage: धर्मेंद्र (Dharmendra) को फिल्म इंडस्ट्री में हीमैन के नाम से पुकारा जाता है, तो वहीं एक्टर की लाइफ एक फिल्म कहानी से कम नहीं है. उन्होंने एक नहीं बल्कि 2 शादियां की और इनकी शादियों से उन्हें 6 बच्चे हैं. एक्टर की पहली शादी 1954 में हुई थी जब वह केवल 19 साल के थे तो वहीं दूसरी 1980 में हेमा मालिनी से हुई. दूसरी शादी के बाद धर्मेंद्र के घर पर काफी हंगामा हुआ. आइए जानते हैं शादी के बारे में प्रकाश कौर ने क्या कहा था.
बिना तलाक के की थी दूसरी शादी
खबरों के अनुसार धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए ही हेमा से शादी की थी. कहते हैं कि धर्मेंद्र ने दूसरी शादी के पहले अपना धर्म बदला. फिलहाल शादी के बाद एक्टर के घर पर हंगामा हुआ. खबरों के अनुसार माने तो जैसे ही प्रकाश कौर को उनकी शादी के बारे में पता चला तो उन्हें गहरा सदमा लगा था.
प्रकाश कौर का रिएक्शन
धर्मेंद्र की शादी के बाद दिए गए इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा कि वह हेमा की जगह होती तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं करती. यही नहीं प्रकाश ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र एक अच्छे पिता जरूर हैं, लेकिन वह एक अच्छे पति साबित नहीं हो पाए.
इसे भी पढ़ें-Urvashi Rautela संग नजर आय़ा हैंडसम लड़का, डिनर डेट पर हुईं स्पॉट