Deepika Padukone: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। दीपिका पादुकोण ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में निकाली है। दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ’ओम शांति ओम’ से की थी। दीपिका पादुकोण ने बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है। लेकिन आज तक दीपिका पादुकोण सलमान खान के साथ किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है। इतना ही नहीं सलमान खान ने दीपिका पादुकोण को पहली बार फिल्म में काम करने का मौका दिया था लेकिन इस ऑफर को एक्ट्रेस ने लात मार दी थी। आई आगे आर्टिकल में जानते हैं आखिर इसके पीछे की क्या वजह है जिसके चलते दीपिका पादुकोण और सलमान खान आज तक एक साथ फिल्म में नजर नहीं आए हैं।
सलमान ने दिया था पहली फिल्म में काम करने का ऑफर
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान दीपिका पादुकोण को पहली बार फिल्म में काम करने का मौका दिया था। दीपिका पादुकोण ने तब फिल्म इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा था। दीपिका पादुकोण ने दिए हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि सलमान खान ने मुझे पहली बार फिल्म में काम करने का मौका दिया था। लेकिन मैंने उनके ऑफर को ठुकरा दिया था। लेकिन मैं सलमान खान की हमेशा आभारी रहूंगी कि उन्होंने मुझे पहली बार फिल्म में काम करने का मौका दिया था।
इस वजह से ठुकराया था ऑफर
दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से की थी। यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। दीपिका पादुकोण ने अगर सलमान खान की पहली फिल्म का ऑफर स्वीकार कर लिया होता तो आज सलमान खान के साथ फिल्म में डेब्यू करती। लेकिन उस वक्त एक्टिंग में मुझे कोई भी इंटरेस्ट नहीं था। जैसे ऋतिक रोशन के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला वैसे सलमान खान के साथ भी कभी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा। लेकिन मैं सलमान खान की हमेशा शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे पहली बार फिल्म में काम करने का मौका दिया था।