Deepika Padukone Oops Moment: अपने लुक और फैशन की वजह से दुनिया भर को लुभाने वाली दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आए दिन चर्चा में रहती हैं। दीपिका आधुनिक से लेकर वेस्टर्न तरीके के सारे आउटफिट पहनती हैं और बहुत सुंदर लगती हैं उनके साथ एयरपोर्ट लुक भी काफी कंफर्टेबल होती लगता है। फिलहाल कभी-कभी उनको ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ जाता है, फिर से एक बार उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।
हो गई उप्स मोमेंट का शिकार
अब एक बार फिर से दीपका पादुकोण के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। तुरंत ही पैपराजी के कैमरे में यह मूमेंट कैद हो गया। दीपिका जैसे ही स्टाइलिश और कंफर्ट लुक में मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो वहां भीड़ लग गई। उन्होंने प्लेन व्हाइट t-shirt और लूज़ टाइप वाली पेंट और व्हाइट शूज पहने थे। इस में दीपिका ने ब्लैक गॉगल्स लगाया था और बड़ा सा बैग हाथ में कैरी किया हुआ था।
View this post on Instagram
एयरपोर्ट पर दीपिका ने अपनी कार से उतरी और पैपराजी ने उनको घेर लिया, तभी उनकी फोटो खींचने लग गए और वीडियो बनाने लग गए इसी में दीपिका की साइड से दिखता ऊप्स मोमेंट पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण को देखकर यह लग रहा है कि उनको एक बात का अंदाजा नहीं है तो वहीं लोगों को उन को खरी-खोटी सुनाने का मौका मिल गया।
दीपिका के इस वीडियो पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा है अंदर का सब दिख रहा है, दूसरे ने लिखा है इसकी चाल और पोस्चर को क्या हो गया। इसके अलावा बहुत सारे फैंस ने दीपिका के लुक को बहुत सराहा है। खासकर कि उनके पोनीटेल बंधे हुए बालों पर तो लोग फिदा हो गए हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका को गहराइयां में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी अनन्या पांडे और धैर्य करवा थे। सिद्धांत और दीपिका के बीच कई सारे इंटीमेट सींस भी दिखाए गए थे।दीपिका के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करे तो वह फिल्म द इंटर्न, प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के और शाहरुख खान की पठान में दिखाई देने वाली है।
इसे भी पढ़ें-Malaika Arora ने आलिया-रणबीर की शादी में न जाने की वजह का किया खुलासा