बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) ने 14 जून को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। जिसका कारण अब तक सामने नहीं आया। एक तरफ एक्टर के फैंस सोशल मीडिया के जरिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे है ताकि किसी भी तरह फैंस के सामने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह आ जाए। तो वहीं, मुंबई पुलिस भी सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस (sushant singh rajput suicide case) को सुलझाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने अब करीबन 37 लोगों से सख्त पूछताछ की है। जिसमें संयज लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा समेत कई फिल्मी जगत के लोग शामिल है लेकिन अब पुलिस ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट से पूछताछ की है।
जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइट केस में महेश भट्ट को पुलिस ने समन भेजा था। जिसके बाद महेश भट्ट सोमवार सुबह 11.30 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे। यहां से महेश भट्ट लगभग 2 बजे बाहर मिले। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान उनसे सुशांत सिंह राजपूत के बॉलीवुड करियर को लेकर कई सवाल किए गए। इस दौरान डीसीपी ने खुद महेश भट्ट से पूछताछ की। बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर ने जानकारी दी थी कि महेश भट्ट से पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 37 लोगों से पूछताछ हो गई है और अब महेश भट्ट भी अपना बयान रिकॉर्ड करवा देंगे। वहीं, कंगना रनौत और करण जौहर को भी स्टेटमेंट के लिए बुलाया गया है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है। एक्टर की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म (nepotism) पर बहस छिड़ गई है। जिस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत खुलकर बोल रही है। अब तक कई सेलेब्स ने इस बात को कबूला है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है तो वहीं, कई बड़े-बड़े एक्ट्रेस और एक्टर ने नेपोटिज्म पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
ये भी पढ़ें:-सुशांत की बहन श्वेता ने शेयर किया भाई से हुई आखिरी बातचीत का स्क्रीनशॉर्ट, पढ़कर रो देंगे आप