Monday, March 27, 2023

Kiara-Sidharth: पक्की हुई तारीख, इस दिन एक दूजे के हो जाएंगे सिद्धार्थ और कियारा, वेन्यू के साथ पूरी हुईं तैयारियां

Kiara-Sidharth: जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आने वाले 6 तारीख को शादी करने वाला है. इसी के साथ ही इस रिपोर्ट में और भी बहुत सी जानकारियां शेयर की गई हैं.

Must read

- Advertisement -

Kiara-Sidharth: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इस समय अपनी शादी की वजह से चर्चा में है. अधिकतर दोनों एक दूसरे के साथ ही देखे जाते हैं. अब दोनों की शादी की खबरें तो सामने आई है, लेकिन दोनों ने अपनी शादी पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है, तो वहीं दोनों कीKiara-Sidharth वेडिंग को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सारी खबरें आ रही हैं. अटकलें हैं कि दोनों की जल्दी शादी होने वाली है और शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार कपल आने वाले 6 तारीख को शादी करने वाला है. इसी के साथ ही इस रिपोर्ट में और भी बहुत सी जानकारियां शेयर की गई है, तो चलिए जानते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ कब, कहां शादी करने वाले हैं.

- Advertisement -

Read More-Virat-Anushka के संग बेटी वामिका ने किए ऋषिकेश में मजे, पापा के कंधे पर बैठी आई नजर

शुरु हो गईं शादी की तैयारियां

6 फरवरी को कपल शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी का जश्न, प्रीवेडिंग और पोस्ट वेडिंग फंक्शन 5 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक चलने वाला है. एक रिपोर्ट में भी खुलासा हो गया है. ये दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करेंगे.Kiara-Sidharth उनकी शादी में 100 से 150 लोगों को इन्वाइट किया जाएगा, जिसमें B-Town की बहुत ही बड़ी हस्तियों के नाम है.Kiara-Sidharth इनकी शादी में करण जौहर से लेकर शाहरुख खान तक के नाम शामिल हैं. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ की हल्दी मेहंदी संगीत और 6 फरवरी को शादी होगी.

बुक किए गए 84 लग्जरी कमरें

रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई है कि इस बिग फैट वेडिंग के लिए करीब 84 लग्जरी कमरें बुक किए गए हैं, जिनकाKiara-Sidharth हर दिन का किराया 1 से 2 करोड रुपए के करीबन है. इसी के साथ ही आने वाले मेहमानों को लाने ले जाने के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां भी बुक कर दी गई है. सिद्धार्थ और कियारा की शादी के लिए 4 फरवरी से मेहमान सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचना चालू कर देंगे.

जैसलमेर में शादी के बाद कपल मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी रखेगा, जिसमें बॉलीवुड की बहुत की हस्तियां आने वालीKiara-Sidharth हैं. लोगों का ये मानना है कि कियारा अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा के द्वारा बनाया गया लहंगा पहनेंगी.

Read More-Sameera Reddy के ब्रेस्ट के लिए किए गए भद्दे कमेंट्स, दिए गए गंदे सुझाव, सालों बाद झलका एक्ट्रेस का दर्द

- Advertisement -

More articles

Latest article