दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने विदेश जाने की परमिशन दे दी है. इसी के साथ ही कोर्ट ने पुलिस को रिया चक्रवर्ती का पासपोर्ट वापस करने की बात भी कही है. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की सीमित समय के लिए विदेश जाने की अर्जी और पासपोर्ट वापस करने की अपील को कोर्ट ने हामी दे दी है. भारतीय दूतावास में रिपोर्ट करने का भी आदेश दिया है.
जमा करने होंगे 1 लाख रुपये
इसी के साथ ही रिया चक्रवर्ती को एडिशनल सिक्योरिटी के तौर पर कोर्ट की रजिस्ट्री में 1 लाख रुपए जमा करने पड़ेंगे. रिया को IIFA अवॉर्ड के लिए 2 जून से लेकर 8 जून तक आबू धाबी की ओर रवाना होना है, इसके लिए उन्होंने कोर्ट से इस बात की अपील की थी जिसके लिए अब स्वीकृति दी गई है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स कनेक्शन में रिया का नाम आया था. इस मामले में नाम आने के बाद रिया को जेल में भी बहुत से दिन भी गुजारने पड़े थे.
हाल फिलहाल रिया मुंबई में रह रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय भी रहती हैं. रिया चक्रवर्ती (Rhea
Chakraborty) के करियर के बारे में बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म ‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ दिखाईं दी थीं.
इसे भी पढ़ें-केके के नाम के बारे में नहीं जानता था ये सिंगर, पोस्ट करने के बाद लोगों ने सुनाई खरी खोटी