कोरोना वायरस के बीच बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शूटिंग को कई सख्त नियमों के बीच शुरू किया गया है। जिसका पालन भी तमाम सेट्स पर हो रहा है। इन दिनों हर टीवी और फिल्म सेट पर तमाम जांच और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही काम किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी सब टीवी के एक धारावाहिक के सेट पर कोरोना वायरस फैल गया है। यहां पर कोरोना वायरस की वजह से एक सिने कर्मचारी की मौत हो गई। तो उसके कई साथी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है। जिसके बाद शो की शूटिंग रुक गई है। वहीं, शो के निर्माता द्वारा मृतक कर्मचारी के परिवार की पूरी मदद करने की बात कही गई है।
दरअसल ये घटना सब टीवी के कॉमेडी शो ‘भाखरवाड़ी’ के सेट पर हुई है। जिसके निर्माता जे डी मजीठिया है। जे डी मजाठिया इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर के वाइस चेयरमैन भी है। उनके धारावाहिक के सेट पर काम करने वाले अब्दुल की मौत हो गई है। जो यहां पर दर्जी का काम करता था। जे डी मजीठिया ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए बताया कि कोरोना वायरस से जिस कर्मचारी की मौत हुई है उसके परिवार की पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो दिन से धारावाहिक की शूटिंग बंद है और सभी कलाकारों का कोरोना परीक्षण भी करवाया गया है। जिनकी रिपोर्ट भी सोमवार को आ गई है। रिपोर्ट में आठ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है।
इसके आगे जे डी मजीठिया ने बताया उस व्यक्ति की मौत 21 जुलाई को हो गई थी लेकिन 11 जुलाई को ही अब्दुल की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई थी। इसी वजह से उसे घर भी भेज दिया गया था ताकि वह घर जाकर आराम कर सके। घर पर भी डॉक्टर ने अब्दुल को खांसी और जुकाम की दवा देकर आराम करने की सलाह दी। इस दौरान अब्दुल 20 जुलाई को अब्दुल ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया लेकिन अगले दिन रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि शूटिंग शुरू होने से पहले मजदूरों के महासंघ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज ने अपने मजदूरों का बीमा करवाया था। अब्दूल का भी बीमा निर्माता की तरफ से करवाया गया था। जेडी ने बताया कि अब्दुल का पैसा बहुत जल्द उसके परिवार तक पहुंचाया जाएगा। परिवार में से उनके भतीजा से हमारी बातचीत हो रही है।
ये भी पढ़ें:-कोरोना के खिलाफ ऐश्वर्या-आराध्या ने जीती जंग, अभिषेक बच्चन ने फैंस को दी गुडन्यूज