Friday, December 5, 2025
HomeEntertainment'मारीच की तरह आया अपराधी, यूपी पुलिस ने किया ताबड़तोड़ एनकाउंटर: दिशा...

‘मारीच की तरह आया अपराधी, यूपी पुलिस ने किया ताबड़तोड़ एनकाउंटर: दिशा पाटनी घर फायरिंग मामले में CM योगी का सख्त संदेश’

बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले के आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद CM योगी ने कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाया।

-

बरेली में दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ताबड़तोड़ बयान दिया। सीएम ने कहा कि महिला सुरक्षा में सेंध लगाने वाले अपराधियों को राज्य में बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मामले के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद सीएम से फोन पर बात की थी।

अपराधी ने किया था दुस्साहस

सीएम योगी ने कहा, “आपने देखा होगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल एक अपराधी बाहर से आया था। वह मारीच की तरह घुसा, लेकिन यूपी पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी कर दिया। उसने खुद कहा कि वह गलती से उत्तर प्रदेश में आया और आगे से ऐसा दुस्साहस नहीं करेगा। यह संदेश हर अपराधी के लिए है जो महिला सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा।”

मिशन शक्ति के तहत हर संस्थान में महिला सुरक्षा की जानकारी सुनिश्चित

सीएम ने आगे कहा कि ‘सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश’ से जुड़े मिशन शक्ति फोल्डर को हर स्कूल और कॉलेज में उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चेतावनी दी और कहा कि यदि कोई सुरक्षा में सेंध लगाने आएगा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read more-जुबीन गर्ग के असामयिक निधन से देश शोकाकुल, पीएम मोदी बोले – संगीत जगत की अपूरणीय क्षति

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts