Shreya dhanvantari: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सनी देओल की फिल्म चुप इस वक्त काफी सुर्खियों में बनी हुई है। सनी देओल की फिल्म चुप 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आ रहे हैं।साथ में साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दुलकर सलमान भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी भी इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ रही हैं। श्रेया धनवंतरी सुपरहिट फिल्म साबित हो रही है इस फिल्म ने तीसरे दिन भी अच्छी कमाई की है। इस फिल्म की एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी ने अभी हाल ही में इंटरव्यू दिया है जिसमें एक्ट्रेस पुराने दिनों को याद कर के भावुक हो गई हैं।
पुराने दिनों को याद कर के भावुक हुई श्रेया धनवंतरी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें एक्ट्रेस काफी भावुक होती नजर आई हैं। उन्होंने इस दौरान बताया कि उन्हें पहली फिल्म पाने के लिए 10 साल लग गए हैं। श्रेया धनवंतरी ने कहा,”मुझे खुद नही मालूम की मेरी पहली फिल्म मुझे कैसे मिली है। फिल्मों में काम करने से पहले मेरे पास पैसे नहीं थे।नहीं मेरे पास खाने के पैसे थे और ना ही रहने के लिए जगह थी कई दिनों तक तो मैं भूखी भी रही हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं यहां तक कैसे पहुंच गई हूं। मैं एक एक्ट्रेस बनूं यह मेरा एक बहुत बड़ा सपना था लेकिन मैंने अपने सपने के बारे में किसी को नहीं बताया था। मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि मैं यहां तक पहुंच गई हूं”।
इस फिल्म से की थी अपने करियर की शुरुआत
श्रेया धनवंतरी ने अपने करियर की शुरुआत 2019 में आई फिल्म इमरान हाशमी की ‘वाई चीट इंडिया’ से की थी। इस फिल्म में श्रेया धनवंतरी लीड रोल में नजर आई थी। इसके अलावा इन्होंने कई वेब सीरीजों में भी काम किया है। इन्होंने मनोज बाजपेई की वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ में भी काम किया है इसके अलावा ‘द फैमिली मैन’ बेव सीरीज में नजर आई हैं। इसके अलावा इन दिनों श्रेया धनवंतरी सनी देओल की फिल्म चुप में नजर आ रही है। श्रेया धनवंतरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस बनती जा रही हैं। श्रेया धनवंतरी ने अभी हाल ही में इंटरव्यू दिया इसी दौरान इन सारी बातों का जिक्र किया है।
Read More-निर्माता-निर्देशक की वजह से इस एक्ट्रेस के करियर पर लग गया था दाग, करा दिया था आपत्तिजनक सीन शूट