Charu Asopa On Rajeev Sen: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के रिश्ते के बीच इन दिनों अनबन की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। कहा जाता है कि इन दोनों की राहें अलग हो चुकी है और बहुत जल्दी आ दोनों तलाक भी लेने वाले हैं। लेकिन इसी बीच चारु असोपा और राजीव सेन के कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। जिसमें दोनों बेहद क्लोज नजर आए हैं दोनों ने रोमांटिक डांस भी किया है। इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर फैंस का दिमाग तो कन्फ्यूजन में पड़ गया कि आखिर यह सब चल क्या रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस चारु असोपा ने राजीव सेन के साथ वेटिंग फंक्शन में शामिल होने के पीछे की वजह भी बताई है।
वेडिंग फंक्शन में शादी के चारु -राजीव
दरअसल आपको बता दें राजीव सेन और चारु असोपा दोनों ही कोलकाता में फैमिली वेडिंग फंक्शन में साथ दिखे थे। इस दौरान दोनों ने रोमांटिक डांस भी किया था जिसके बाद लोग कंफ्यूज हो गए थे। इसी को लेकर चारु असोपा ने सफाई देते हुए कहा है कि,”जब जियाना बड़ी होगी तो उसे ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि वह तंग जगह पर है। क्योंकि उसके
View this post on Instagram
माता-पिता एक दूसरे से बात नहीं करते। मैं उसके लिए चीजों को मुश्किल नहीं बनाना चाहती। कभी-कभी चीजें मेरे लिए मुश्किल हो जाती हैं लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए इतना तो कर ही सकती हूं।”आपको बता दें एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में साफ तौर पर कह दिया है कि यह सब उन्होंने अपनी बेटी जियाना के लिए किया था।
View this post on Instagram
राजीव का घर छोड़ने पर भी कहीं बात
मशहूर अभिनेत्री चारू असोपा ने कहा कि जब मैंने राजीव का घर छोड़ा तो चीजें आसान नहीं थी। एक्ट्रेस कहती हैं कि,”जब मैंने राजीव का घर छोड़ा तो मेरे मन में कई सुविधाएं थी। लेकिन मैंने खुद को भरोसा दिलाया कि मैं अपनी बेटी
View this post on Instagram
के लिए यह करूंगी क्योंकि मैं उसे एक हेल्दी माहौल में पालना चाहती थी। शिफ्ट होने के बाद चीजें आसान नहीं थी क्योंकि घर के किराय के अलावा बहुत सारे खर्चे थे जो मुझे मैनेज करना था इसके लिए मैंने सबसे पहले काम ढूंढना शुरू किया।”