Pathan: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने से पहले ही बनी हुई है। शाहरुख खान की फिल्म पठान के अब कई सींस मे बदलाव किया जाएगा।सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ ने कई बदलाव करने के सुझाव दिए हैं इतना ही नहीं ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग में भी कुछ सींस को बदला जाएगा। आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि इस फिल्म में कौन-कौन से डायलॉग और कौन-कौन से सीन्स चेंज किए जाएंगे।
इन सींस मे किया जाएगा बदलाव
शाहरुख खान की फिल्म पठान में डायलॉग और कुछ शब्दों का भी बदलाव किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘लंगड़े लूले’ की जगह पर ‘टूटे-फूटे’ रिप्लेस किया गया है। इतना ही नही ‘पीएमओ’ शब्द को तेरा जगह से हटाया भी गया है। वही ‘पीएम’ की जगह पर ‘राष्ट्रपति या मंत्री’ को रिप्लेस किया जाएगा। ‘रॉ’ शब्द को ‘हमारे’ और ‘मिसेज भारत माता’ को ‘हमारी भारत माता’ से बदल दिया गया। ‘ब्लैक प्रिय जन रूस’ को ‘ब्लैक परिजन’ से रिप्लेस किया गया है। ‘स्कॉच’ शब्द को ‘ड्रिंक’ से बदल दिया गया है।
View this post on Instagram
‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग में किए गए यह बदलाव
फिल्म के डायलॉग में ही नहीं बल्कि सॉन्ग में भी कई सारे बदलाव किए गए हैं। ‘बहुत तंग किया’ रिलिक्स के दौरान सेंसुअस डांस मोमेंट्स को सेंसर कर दिया गया है। इसके अलावा ‘साइड पोज’ और ‘सूटेबल सॉट्स’ को भी बदल दिया गया है। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई पोस्ट नहीं हुई है कि विवादित ऑरेंज स्विमिंग सूट को सेंसर किया गया है या नहीं। वही आपको बता दें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज कर दी जाएगी।