फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती पर NCB का शिकंजा कसता तेज हो गया है। रविवार को NCB पूछताछ के लिए पहुंची रिया चक्रवर्ती को मीडिया के कैमरों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सरासर धज्जियां उड़ाई गईं। NCB दफ्तर के बाहर का नजारा देख बॉलीवुड सेलेब्स का गुस्सा फूट पड़ा है, उन्होंने ट्वीटर पर अपनी नाराजगी जताई है। रिया के साथ हुए व्यवहार पर कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने इसे मानवता का हनन बताया है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती रविवार दोपहर NCB दफ्तर पहुंचीं थीं। दफ्तर के बाहर सैकड़ों मीडियाकर्मी पहले से मौजूद थे। दफ्तर के बाहर पुलिस ने भारी धक्कामुक्की के बीच उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ ऑफिस के अंदर पहुंचाया। इस नजारे को देखते हुए बॉलीवुड के कई सेलेब्स का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है।
ये भी पढ़ें:-रिया चक्रवर्ती का बचना मुश्किल, ड्रग पैडलर में NCB को मिले ऐसे सबूत होगी सीधी गिरफ्तारी!
सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती का NCB दफ्तर ले जाते समय का वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है, कई सेलेब्स इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इस वीडियो को अभिनेता परेश रावल ने शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘मीडिया है कि भेड़िया?’
मिडिया है की भेड़िया है ? https://t.co/B6R4KFowMK
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 6, 2020
भूमिका चावला
भूमिका चावला ने लिखा- ‘हमारी मीडिया और लोगों को शारीरिक दूरी का सम्मान करने के बारे में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।’
Our media and people need a lot of learning to respect physical space …. https://t.co/jy78xYyHJZ
— Bhumika Chawla — Just B (@bhumikachawlat) September 6, 2020
रणवीर शौरी ने पेपराजी को खून चूसने वाला बताया
वहीं रणवीर शौरी ने लिखा कि ‘पेपराजी खून चूसने वाले होते हैं और उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए।’
Paparazzi are bloodsuckers and should be treated as such. https://t.co/bAjl3iEnQR
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) September 6, 2020
ऋचा चड्ढा ने कहा- ‘सोशल डिस्टेंसिंग जाए भाड़ में’
Social-distancing jaye bhaad mein. https://t.co/3qcydfoj8N
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 6, 2020
तापसी पन्नू बोलीं- कर्म सबका हिसाब करेगा
तापसी पन्नू ने उसी वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘न्याय के नाम पर इन लोगों ने दोषी साबित होने से पहले ही एक इंसान को जीने के अधिकार से वंचित कर दिया। मैं ईमानदारी से प्रार्थना करती हूं कि कर्म उस हर एक शख्स का पता लगाकर उसका हिसाब करेगा, जो मानवजाति को इतना नीचा गिराने के जिम्मेदार हैं, जिसके गवाह हम बने हैं।’
In the name of Justice these people have lynched a human being off her right to live even before proven guilty. I sincerely pray Karma finds the address of each n every human being part of this lowest low of mankind we are witness to. https://t.co/Qkkhnfup53
— taapsee pannu (@taapsee) September 6, 2020
दीया ने कहा- मीडिया गिद्ध क्यों बन रही है?
दीया मिर्जा ने वीडियो के साथ लिखा, ‘कानून को इस बारे में जरूर कदम उठाना चाहिए। ये व्यवहार हर तरह से निंदनीय है। बहुत हुआ, रिया को जाने के लिए रास्ता और फिजिकल डिस्टेंसिंग का अधिकार क्यों नहीं दिया गया? मीडिया गिद्धों की तरह व्यवहार क्यों कर रही है? कृपया कृपया उसे जगह दें। उसे और उसके परिवार पर हमला करना बंद करें।’
The law must and will take it’s course. This behaviour reprehensible in every way. Enough! Why can’t Rhea be given space and the right to physical distancing? Why are the media behaving like vultures? Please please give her space ???????? Stop attacking/dehumanising her & her family. https://t.co/FNb6fNy36o
— Dia Mirza (@deespeak) September 6, 2020
स्वरा भास्कर ने इसे घिनौना बताया
भारत… हमारा सबसे घटिया स्तर देखो, शर्मनाक विच हंट, घिनौना…
India… witness our lowest! Shameful witch hunt! Disgusting.. https://t.co/P8jIZjhKrR
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 6, 2020
ये भी पढ़ें:-रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के पहले आया वकील का बयान, कहा- ‘वह सजा के लिए तैयार है..’