Thursday, June 1, 2023

कैप्टन विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने पहली बार Sidharth Malhotra को दिया ऐसा रिएक्शन

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) में बिजी है और बहुत जल्द उनकी ये फिल्म रिलीज होने वाली है. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की इस फिल्म की स्टोरी 1971 में हुए करगिल वॉर पर आधारित है. इसमें कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) के पूरे जीवन को दर्शाया जाएगा. इस फिल्म मे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस कियारा (Kiara Advani) भी दिखाई देंगी. फिल्म में कियारा डिंपल चीमा का रोल अदा करेंगी.

इस बात से नर्वस हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

- Advertisement -

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इस बात को लेकर सबसे ज्यादा नर्वस हैं कि जब ये फिल्म कैप्टन बत्रा के परिवार वाले देखेंगे तो उनका पहला रिएक्शन क्या होगा. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की इस फिल्म से एक बीटीएस वीडियो कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, इस वीडियो में सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) जब विक्रम बत्रा के घर जा रहे है वो पल दिखाए गये हैं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि, ‘मेरे लिए ‘शेरशाह’ किसी सपने के सच होने जैसी फिल्म होगी. ये पहली बार है जब मैं रियल लाइफ हीरो के किरदार को निभा रहा हूं’.

तो वहीं फिल्म के बारे में कियारा ने कहा कि , ‘कैप्टन बत्रा के माता-पिता काफी उत्सुक थे कि सिड उनके बेटे का किरदार निभा रहे हैं क्योंकि सिद्धार्थ में उन्हें विक्रम बत्रा की झलक दिखती है. जब कैप्टन बत्रा के माता-पिता ने सिद्धार्थ को पहली बार देखा तो कहा, हमें तुम हमारे बेटे की याद दिलाते हो’. सिद्धार्ध ने बोला कि, ‘वो सबसे पहले फिल्म की तैयारी के लिए पालमपुर जाकर कैप्टन बत्रा के परिवार से ही मिले थे’.

म्यूजियम की तरह दिखता है विक्रम बत्रा का घर

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि, ‘विक्रम बत्रा के घर का फर्स्ट फ्लोर किसी म्यूजियम की तरह दिखाई देता है, जिसमें कैप्टन बत्रा की फोटोज़ और बाकी चीजें यथावत रखी हैं. आगे सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें फिल्म के लिए और अपने किरदार के लिए इससे काफी मदद मिली.’

सिद्धार्थ की फिल्म की एक और खासियत है कि फिल्म में किरदार के लिए सिद्धार्थ और बाकी कलाकारों को ट्रेन्ड रीयल आर्मी ने किया है. कैप्टन विक्रम बत्रा के बहुत करीबी मित्र ने ये बताया कि वो किस तरह बात करते थे, कैसे सबसे बिहेव करते थे. बता दें कि इस फिल्म का प्रीमियर 240 देशों में होने वाला है. ये फिल्म 12 अगस्त 2021 को एमजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-Yo Yo Honey Singh पर गिरी गाज, पत्नी ने घरेलू हिंसा का दर्ज कराया केस

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article