फिल्म अभिनेता व सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार इन दिनों कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है, लोगों में जागरूकता फैलाने वाले महानायक आज खुद इस कोरोनावायरस का शिकार हुए पड़े हैं, हालांकि बच्चन परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया है. उनके फैंस लगातार पूरे बच्चन परिवार के स्वास्थ्य के ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड की लोक गायिका लता मंगेशकर ने भी अमिताभ बच्चन के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति जताई है. लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं इस खबर से ना सिर्फ हैरान हूं बल्कि बेहद दुखी भी हूं. लता मंगेशकर ने हाल ही में बच्चन परिवार को लेकर एक मीडिया इंटरव्यू में कहा है कि ‘ये ऐसा लग रहा जैसे चेहरे पर किसी ने थप्पड़ मार दिया हो, ये वायरस किसी को नहीं छोड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन ने लोगों को दी बड़ी नसीहत, बताया- इन 6 तरह के लोगों से बनाएं दूरी
लता मंगेशकर ने कहा मुझे सबसे ज्यादा फिक्र आराध्या की हो रही है. वह अभी बहुत छोटी है, उसे ऐसे कष्ट नहीं होना चाहिए. मैं पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं, खासकर आराध्या के लिए. मुझे पूरा यकीन है कि बच्चन परिवार इस महामारी से भी जीत के बाहर निकलेगा.
T 3591 – … to them that have expressed their concern, their prayers and their wishes for Abhishek Aishwarya Aaradhya and me .. my unending gratitude and love ..❤️
वो सब जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएँ अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मुझे , व्यक्त की हैं , मेरा हृदय पूर्वक आभार ????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2020
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बेटे,अभिषेक बच्चन में यह लक्षण दिखे थे. जिसके बाद उनका पूरा परिवार इस कोरोना की जद में आ गया. ऐश्वर्या राय और आराध्या भी मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं अमिताभ बच्चन भी अपने फैंस का प्यार देख भावुक हो गए थे, उन्होंने ट्वीट कर लोगों का आभार व्यक्त किया था. साथ ही संदेश देते हुए कहा कि घर से बाहर न निकलें, सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को अपनाएं. यही इस महामारी से बचने का उपाय है.
ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन की तबीयत पर डॉक्टर ने कही बड़ी बात, 26 स्टाफ की भी आई रिपोर्ट