Kapil Sharma: कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा इन दिनों एक बड़े खतरे की जद में आ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में कनाडा में उनके कैफे पर दो बार फायरिंग की घटना सामने आई, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी धमकी भी मिली। इस धमकी में गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। घटना के बाद कपिल शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
कनाडा से मुंबई तक पहुंचा मामला
जानकारी के अनुसार, फायरिंग की दोनों घटनाएं कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे के बाहर हुईं, जिससे वहां के स्थानीय लोग और स्टाफ में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही वहां की पुलिस ने जांच शुरू की और मुंबई पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। जांच में सामने आया कि धमकी संदेश बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों की ओर से भेजा गया था। पुलिस अब इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनपुट साझा कर रही है और इंटरपोल के जरिए भी मदद ली जा सकती है।
मुंबई पुलिस की कड़ी निगरानी
मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा के घर, शूटिंग लोकेशन और पब्लिक इवेंट्स पर सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता। वहीं, कपिल शर्मा की टीम ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन करीबी सूत्रों का कहना है कि कपिल पूरी तरह पुलिस के संपर्क में हैं और अपने शेड्यूल को लेकर सतर्क हैं। पुलिस इस धमकी और फायरिंग की घटनाओं के पीछे गैंगस्टर नेटवर्क की साजिश का पता लगाने में जुटी है।
Read More-घुटने का दर्द या फैंस का प्यार? IPL 2026 को लेकर धोनी का जवाब छोड़ गया बड़ा सवाल
