फिल्मों की दुनिया में अपने जलवे बिखरने के बाद सुपरस्टार रवि किशन (Ravi kishan) ने राजनीति की पिच पर जमकर बल्लेबाजी की. 17 जुलाई यानि आज रवि किशन का जन्मदिन है. रवि किशन एक ऐसे स्टार हैं जिनकी बदौलत आज भोजपुरी सिनेमा को पूरी दुनिया जानती है और खुद रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं. रवि किशन ने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है. पर एक वक्त वो भी था जब बारिश देखकर रवि किशन फूट-फूटकर रोए थे और कर्ज लेकर अस्पताल से बेटी को छुड़ाया था. तो चलिए रवि किशन के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ खास पहलू.
जब पिता ने की बेल्ट से पिटाई
रवि किशन फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थे पर उनका मन फिल्मों में जाने का था. पर पिता की इच्छा थी कि, बेटा दूध का बिजनेस करें. मगर रवि किशन अपनी जिद पर अड़े थे और एक बार उनके पिता ने बेल्ट से पिटाई करते हुए कहा था कि, ‘क्या तुम नचनिया बन रहे हो’.पिता को कई बार मनाने के बावजूद जब पिता नहीं माने तो 17 साल की उम्र में रवि को उनकी मां ने 500 रुपए दिए और वो उन्हीं पैसों को लेकर घर से भागकर मुंबई पहुंच गए और एक चॉल में रहकर गुजारा करने के लिए काम की तलाश में जुटे.
बन सकते थे पुरुष वेश्या
रवि ने अपने जीवन के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि, अगर उस वक्त पिता के हाथों से उनकी पिटाई नहीं होती तो शायद वो एक गुंडा या पुरुष वेश्या बन चुके होते. रवि किशन जानते थे कि, उन्हें मुकाम पाने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ेगी और उनकी मेहनत रंग लाई जब फिल्म तेरे नाम के लिए रवि को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. इसके बाद साल 2005 में भोजपुरी फिल्म ‘कब होई गवनवा हमार’ ने सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया. रवि किशन बॉलीवुड और भोजपुरी के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों के लिए भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है.
कर्ज लेकर भरा अस्पताल का बिल
रवि किशन ने अपने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया और उस दौरान किसी ने उनकी मदद नहीं की. खुद रवि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘एक समय ऐसा था जब मेरी बेटी ने जन्म लिया था तो मेरे पास अस्पताल का बिल भरने तक का पैसा नहीं था. फिर मैंने ब्याज पर कर्ज लेकर अस्पताल का बिल भरकर अपनी बेटी छुड़ाई थी.’
आसमान को देखकर फूट-फूटकर रोए थे
रवि किशन भी उन्हीं स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में बहुत कुछ झेला है. एक बुरे अनुभव के बारे में रवि ने बताया था कि, ‘तेज बारिश में भीगते हुए मैं रिकॉर्डिंग स्टूडियो पहुंचा था और 7-8 घंटे की रिकॉर्डिंग की थी. इसके बाद जब मैंने प्रोड्यूसर से चेक मांगा तो वो सीधा बोला कि फिल्म में काम दे दिया यही काफी है. चेक मांगा तो रोल काट दूंगा. इतना सुनते ही रवि किशन को झटका लगा और वो बाहर जाकर आसमान में देखकर जोर-जोर से रोने लगे. रवि बताते हैं कि उन्हें अपनी जमीन छुड़ाने के लिए पैसों की जरूरत थी और उस दिन को वो कभी नहीं भूला पाए.’
ये भी पढ़ेंः- जब रेखा के लिए अमिताभ बच्चन ने खो दिया था आपा, इस शख्स की सरेआम की थी पिटाई, जानें वजह