‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के फिनाले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं और फिनाले के नजदीक आते ही घर में एक्स कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है. जो घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती भी कर रहे हैं और टारगेट भी कर रहे हैं. बीते एपिसोड में कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant), अर्शी खान (Arshi Khan), मनु पंजाबी (Manu Punjabi), विकास गुप्ता (Vikas Gupta) और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने जमकर धमाल मचाया. वैसे आप सभी को बता दें कि, ये सभी एक्स कंटेस्टेंट वीआईपी गेस्ट बनकर पहुंचे हैं और घर में सभी अपनी पुरानी यादें ताजा करते दिख रहे हैं.
सताई शिल्पा शिंदे की याद
बिग बॉस सीजन 14 में जैसे ही अर्शी खान पहुंची उन्हें अपनी दोस्त शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की याद सताने लगी. अर्शी ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं और विकास गुप्ता अब कुछ समय तक एक ही छत के नीचे रहने वाले हैं. ऐसे में अगर शिल्पा शिंदे भी ‘बिग बॉस 14′ के घर में आती तो खूब मजा आता क्योंकि उनके आने से बिग बॉस 14 के घर में जबरदस्त ड्रामा होता.’
किसी को नहीं करूंगी सपोर्ट
अर्शी खान ने अपने गेम के बारे में बताया कि वह घर में जाकर किसी को भी सपोर्ट नहीं करेंगी. बल्कि बराबरी का मौका देंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गेम हम सबको वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की तरह ही खेलना होगा. अर्शी ने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार बिग बॉस के घर में आने का न्योता मिला है लेकिन वह काम की वजह से नहीं जा पाती. इस बार भी उन्होंने अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को बीच में रोका है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर सकूं.
View this post on Instagram
कौन-सा सीजन सबसे बेस्ट
जब अर्शी खान से बिग बॉस के फेवरेट सीजन के बारे में सवाल किया गया तो वह बोलीं कि ‘उन्हें सारे ही सीजन बोरिंग लगे हैं लेकिन अब वह खुद घर में आ चुकी हैं तो सबका मनोरंजन होगा. अर्शी कहती हैं कि, मैं खुद की फेवरेट हूं और बिग बॉस 14 के घर में भी मैं अपने नाइटी लुक में नजर आने वाली हूं. मैं आज भी अर्शी खान हूं मुझे किसी तरह की लाइमलाइट की जरूरत नहीं… हां, मैं घर जाकर रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को खूब तंग करूंगी क्योंकि उसे तंग करने में काफी मजा आएगा.’ फिलहाल देखना होगा कि, फिनाले तक ये सभी एक्स कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में कैसे धमाल मचाते हैं और घर में कौन-सा नया झगड़ा देखने को मिलता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः- Bigg Boss 14 ने बचाई रुबीना-अभिनव की शादी, इसी साल टूटने वाला था रिश्ता, Video