एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को दो महीने होने वाले हैं. लेकिन उनका केस चर्चाओं में लगातार बना हुआ है. इस केस में हर दिन एक नया एंगल देखने को मिल रहा है. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से लगातार पूछताछ जारी है. साथ ही ईडी (ED) उनकी कॉल डिटेल्स का पूरा डेटा खंगाल चुकी है. जिसमें एक नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है और उसे ऑफिसर संदिग्ध के तौर पर भी देख रहे हैं. वैसे तो कॉल डिटेल्स में ये भी खुलासा हुआ है कि रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को संपर्क कर चुकी थीं. जिसमें आमिर खान से लेकर रकुल प्रीत सिंह, आदित्य रॉय कपूर, राणा दग्गुबाती, सनी सिंह और श्रद्धा कपूर का नाम शामिल है. लेकिन इस कॉल डिटेल्स में एक नंबर पर रिया ने सबसे ज्यादा बार बात की है. जो अभी भी संदिग्ध माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- सुशांत केस में क्रिकेटर मनोज तिवारी का बड़ा बयान, रिया चक्रवर्ती को आलसी बताते हुए कह डाली ऐसी बात
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी की माने तो इस संदिग्ध नंबर को AU के नाम से सेव किया गया था. जो अभी भी संदिग्ध की कैटेगरी में है. जानकारी के मुताबिक रिया इस नंबर से 63 बार बातचीत कर चुकी हैं. जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों पर भी हो रही है. फिलहाल रिया की टीम की ओर से इस नाम पर सफाई पेश की गई है. इस नाम के नंबर को लेकर रिया चक्रवर्ती की टीम की ओर से एक बयान सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि AU नाम का ये नंबर अनन्या उधास का है. जो एक्ट्रेस की सबसे करीबी और फैमिली फ्रेंड हैं. यही कारण है कि दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रहती थी. फिलहाल एक्ट्रेस रिया और अनन्या के बीच ऐसी कौन सी बात होती थी और क्यों होती थी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
रिया चक्रवर्ती की आई कॉल डिटेल्स के मुताबिक उन्होंने आमिर खान को एक बार कॉल किया था. तो वहीं आमिर ने उन्हें सिर्फ तीन मैसेज किए थे. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आदित्य रॉय कपूर को 16 बार फोन किया था. जबकि रिप्लाई में उन्होंने रिया को सात बार कॉल बैक किया था. इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह को 30 बार एक्ट्रेस ने फोन किया था. जबकि रकुल की ओर से रिया को 14 बार फोन किया गया था.
इतना ही नहीं रिया ने श्रद्धा कपूर को भी तीन बार कॉल किया था. जिसके रिटर्न में श्रद्धा ने उन्हें दो बार कॉल बैक किया था. साथ ही ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम एक्टर सनी सिंह को रिया की ओर से सात बार कॉल किया गया था जिसके जवाब में उन्होंने चार बार फोन किया था. और तो और रिया की तरफ से राणा दग्गुबाती को भी सात बार फोन किया गया था जिसके रिप्लाई में उन्होंने एक्ट्रेस को चार बार फोन किया था. बताया जा रहा है कि एक्टर की हालत बिगड़ने के बाद से रिया लगातार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के टच में रहने लगी थीं. उन्हें रिया ने नौ बार फोन भी किया था. जिसके जवाब में महेश भट्ट ने एक्ट्रेस को सात बार फोन किया था.
ये भी पढ़ें:- रिया के लिए था जरूरी बाप-बेटे में बनाई दूरी! वकील ने कहा- मौका देख करवाई गई सुशांत की हत्या