Jhalak dikhhla Jaa 10: टीवी का मशहूर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। ‘झलक दिखला जा’ शो में पहले रुबीना दिलैक एक से बढ़कर एक खतरनाक परफॉर्मेंस करती हुई नजर आती थी। अब इसी बीच टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नीति टेलर भी ‘झलक दिखलाजा 10’ में एक से बढ़कर एक खतरनाक परफॉर्मेंस करती हुई नजर आती हैं। इस हफ्ते भी नीति टेलर अपने फैंस और जजेस को इंप्रेस करने के लिए खतरनाक डांस परफॉर्मेंस किया है जिसे देखकर दंग रह गए हैं। इस बार एक्ट्रेस के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है।
परफॉर्मेंस करते वक्त हुआ बड़ा हादसा
मशहूर अभिनेत्री नीति टेलर इन दिनो डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में एक से बढ़कर एक खतरनाक परफॉर्मेंस करती हुई नजर आती हैं। अभी हाल ही में कलर्स के इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें नीति टेलर खतरनाक परफॉर्मेंस करती हुई नजर आई हैं और एक्ट्रेस डांस करते वक्त धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ती हैं। एक्ट्रेस बोल्ड अवतार में सात समंदर पार गाने पर डांस करती नजर आती है तभी कोरियोग्राफर के साथ एक लिफ्ट स्टेप के दौरान जमीन पर गिर पड़ती हैं यह देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस सिर के बल गिरे हैं थोड़ी देर तक तो उठ नहीं पाती हैं। एक्ट्रेस के साथ ये हादसा देख कर जजेस माधुरी दीक्षित और करण जौहर भी दंग रह जाते हैं।
View this post on Instagram
तेज बुखार में भी किया था डांस
हालांकि नीति टेलर के ठीक है या नहीं यह तो अब लेटेस्ट एपिसोड में ही पता चल पाएगा। वही आपको बता दें इससे पहले एक्ट्रेस ने 103 डिग्री बुखार में डांस परफॉर्मेंस किया था। एक फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था ,”चाहे बीमारी हो या अच्छा स्वास्थ्य कुछ भी हो, कोई भी चीज मुझे रोक नहीं सकती।”इस वक्त नीति टेलर झलक दिखला जा की ट्रॉफी जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं।
Read More-ऐसे कपड़े पहन मंदिर में पहुंची Ekta Kapoor, देखकर यूजर्स ने लगा दी फटकार कहा, ’आपको शर्म आनी चाहिए’