मुम्बई। क्षेत्रीय फिल्मों का अपना अलग जलवा है, चाहे वह साउथ की हो या फिर भोजपुरी।भोजपुरी के जुबली स्टार कहे जाने वाले जाने-माने अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की सबसे हिट जोड़ी है। सिनेमा जगत में इनकी इतनी प्रसिद्ध जोड़ी है कि लोग इन्हें पति-पत्नी तक समझ बैठे थे, लेकिन दोनों एक्टर्स को पब्लिकली आकर बताना पड़ा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है। दोनों ने साथ में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, इस जोड़ी ने एक से एक हिट गाने और फिल्में दी हैं। इसमें उन्होंने कई रोमांटिक गाने भी शूट किए हैं, जिसमें सारी हदें पार कर दी हैं।
फिल्म ‘आशिक आवारा’ में भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना ‘जाड़ के जुगाड़ का के जा’ बेहद ही रोमांटिक गाना है, दोनों का ये गाना इंटरनेट का पारा ही बढ़ा देता है, इसे इंदु सोनाली और रजनीश ने गाया है। इसी फिल्म का भोजपुरी गाना ‘करेला मन सट जाई हो’ काफी रोमांटिक सॉन्ग है, फिल्म दोनों कलाकार बारिश में रोमांस करते नजर आए थे। इस गाने के दिनेश लाल यादव और कल्पना ने गाया है।
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ का गाना ‘जाएगा ए जान’ काफी रोमांटिक गाना है, गौरतलब है कि इस फिल्म से आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत की थी।
फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ में आम्रपाली दुबे और निरहुआ पर फिल्माया गया रोमांटिक सॉन्ग ‘नीशा में चढ़ल बा’ खूब हिट हुआ था, इस गाने को मधुकर आनंद और प्रियंका सिंह ने गाया है।
फिल्म ‘सिपाही’ में गाना ‘कटोरे-कटोरे’ आम्रपाली दुबे और निरहुआ पर फिल्माया गया है। इसमें दोनों ने जबरदस्त इंटीमेट सीन्स दिए हैं। इस गाने में दोनों ही कलाकार जबरदस्त रोमांस करते दिखे थे, इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। बताते चलें कि भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ के नाम का डंका विदेशों तक गूंजता है। इनके गाए हुए गाने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से देखे-सुने व पसंद किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:–दिल्ली में दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद हत्या, चिता पर उल्टी पड़ी थी बच्ची की लाश