Friday, June 2, 2023

कोरोना कहर के बीच सिनेमा जगत को लगा एक और झटका, अब इस मशहूर डायरेक्टर का हुआ निधन

Must read

- Advertisement -

साल 2020 की शुरूआत ने लोगों की जिंदगी में नई उम्मीदों पर पानी फेरकर तो रख ही दिया है. इसके साथ ही ये साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी काफी बुरा साबित रहा है. दरअसल कोरोना कहर के बीच फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका लगा है. जी हां फिल्मी दुनिया के माने-जाने डायरेक्टर रजत मुखर्जी (Rajat Mukherjee) का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक बीती रात को ही उन्होंने जयपुर में अंतिम सांस ली है. दरअसल कहा जा रहा है कि डायरेक्टर को अप्रैल महीने में किडनी से जुड़ी कुछ दिक्कत हुई थी. इसी के चलते उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था.

- Advertisement -

ये भी पढ़ें:- सुशांत के निधन के बाद पायल रोहतगी का बड़ा खुलासा, यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए ये आरोप

लेकिन अब अचानक से उनके मौत की खबर ने इंडस्ट्री में मातम पसार दिया है. इस जानकारी के बाद से ही पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. दरअसल रजत मुखर्जी का फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम था. उनके निधन की खबर से एक्टर मनोज बाजपेयी भी काफी आहत हुए हैं.Director Rajat Mukherjee सोशल मीडिया के जरिए उन्होनें रजत मुखर्जी के निधन पर अपना दुख बयां करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर रजत मुखर्जी मुंबई में ही थे. लेकिन अचानक से देशभर में लगे लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए वो जयपुर चले गए थे. लेकिन अचानक शनिवार की रात उन्होंने पूरी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

फिलहाल खबर तो ये भी है कि डायरेक्टर रजत शर्मा को किड़नी में दिक्कत होने के साथ ही उनके फेफड़ों में भी इंफेक्शन फैल गया था. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो कहना मुश्किल है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि उनके फेफड़ें में इंफेक्शन से जुड़ी जानकारी सामने आई थी. बता दें कि ये वही निर्देशक रजत मुखर्जी हैं, जो फिल्म प्यार तूने क्या किया, रोड, लव इन नेपाल और उम्मीद जैसी कई बड़ी फिल्मों के लिए लोगों के बीच मशहूर हैं.

डायरेक्टर के निधन की जानकारी देते हुए एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक ट्वीट किया है. जिसके जरिए उन्होंने रजत मुखर्जी को श्रद्धांजलि भी दी हैं. एक्टर ने लिखा है कि, ‘मेरे दोस्त और रोड के निर्देशक, रजत मुखर्जी का आज सुबह जयपुर में बीमारी के साथ लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया!!! रजत की आत्मा को शांति प्रदान हो!!! लेकिन अभी भी ये यकीन नहीं हो पा रहा है कि हम फिर कभी एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे या फिर अपने काम पर कभी भी चर्चा नहीं करेंगे. खुश रहे जहां भी रहे’.

ये भी पढ़ें:- कोरोना की चपेट में आने से मशहूर स्टार निक का हुआ निधन, कम उम्र में दुनिया को कहा अलविद

- Advertisement -

More articles

Latest article