Sunny Leone Praised Urfi Javed: हाल में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद की टीवी रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 14 (Splitsvilla 14) की होस्ट और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने जमकर तारीफ की है. पहले भी खुद को उर्फी की फैन सनी लियोनी बता चुकी हैं. उन्हें उर्फी का फैशन और हील्स काफी पसंद है.
एक ओर जहां अपने कपड़ों की वजह से हमेशा urfi को लोगो की खरी खोटी सुननी पड़ी है तो वही सनी लियोनी को उनका ड्रेसिंग सेंस बहुत पसंद है. वो urfi की तारीफ करने में कभी भी पीछे नहीं हटती हैं.
तारीफ में कहीं ये बाते
सनी लियोनी ने कहा, “मुझे लगता है कि उर्फी जावेद ने जो किया है उससे वह फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना रही हैं, वह बहुत अमेजिंग और आकर्षक हैं. उन्होंने फैशन का आइडिया कहीं से भी लिया है लेकिन उनका कॉन्फिडेंट लाजवाब है, वो कहती हैं, ‘मैं अलग हूं और मैं इसके साथ ठीक हूं, मैं जिस तरह के कपड़े पहनना चाहती हूं वैसे ही पहनती हूं. मैं उन चीजों के बारे में बात करना चाहती हूं जो मेरे लिए जरूरी हैं, चाहे कोई इसे पसंद करे या नहीं. मुझे लगता है कि वह कमाल की हैं.’
View this post on Instagram
शो में भी urfi का अलग अवतार
Urfi से हुई एक मुलाकात के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा कि ‘डेटिंग रियलिटी शो में उर्फी के आने से मैं खुश हूं,
View this post on Instagram
क्योंकि वह ‘मैं ऐसी ही हूं’ वाले नियमों को फॉलो करने वाली हैं. उन्हें शो में देखना एक खुशी देता है, मुझे लगता है कि फैशन के अलावा लोगों को उर्फी की एक दूसरी साइड भी देखने को मिलेगी’
Read More-इस मिस्ट्री ब्वॉय के साथ Sara Tendulkar कर रही मजे, लंदन की पार्टी की फोटोज़ वायरल