टीवी का फेमस रियल्टी शो बिग बॉस 14 में जब से राखी सावंत ने कदम रखा है तभी से उन्होंने धमाल मचा रखा है। राखी शो में काफी मजाकिया अंदाज में नजर आ रही हैं तो वहीं दर्शकों को उनका ये रूप बेहद पसंद आ रहा है। इस शो में इस बार राखी ने कई बार अपने पति के बारे में बताया है। बताया जाता है कि राखी ने लंदन के रहने वाले बिजनेसमैन रितेश से शादी कर ली है मगर अभी तक उनका चेहरा सामने नहीं आया है ओर न ही कोई ऐसी फोटो आई है जिसमें उनके पति का चेहरा दिखा हो केवल उनका हाथ ही नजर आया था। इससे पहले राखी ने बिग बॉस में ही कहा था कि वह अपने पति रितेश से सभी को मिलवाएंगी। तो बता दें अब राखी के पति रितेश सामने आए हैं और अपनी पहचान छुपाने की बात का भी खुलासा किया है।
इसे भी पढ़ें:- Bigg Boss 14 में इस विवादित बीजेपी नेता ने ली एंट्री, शो में मचाएंगी धमाल
राखी सावंत के पति रितेश ने एक कहा कि वह अपनी पहचान बताने के लिए तैयार हैं। यही नहीं यदि उन्हें मौका दिया गया तो वह बिग बॉस 14 में भी जाएंगे। उन्होंने बताया कि ‘मुझे लगता है कि मैंने निजी स्वार्थों के कारण अपनी पहचान छुपाकर रखी थी। यह मेरी गलती है। मुझे यह डर लगता था कि दुनिया के सामने अपना रिश्ता और पहचान उजागर करने से मेरे खराब ह्यूमर की वजह से मेरे शेयर्स पर इसका बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है।’
रितेश ने कहा कि ‘राखी ने मुझसे शादी करके बहुत बड़ा अहसान किया है। वह बहुत अच्छी पत्नी है और मुझे अच्छे से समझती है। मैंने ही उससे गुजारिश की थी कि यह शादी छुपाकर रखे और वह राजी हो गई। उसने मेरी बात रखी। अब मैंने निर्णय किया है कि यदि अवसर मिला तो मैं कैमरे के सामने आऊंगा और अपनी पहचान बताऊंगा। मैं सबको बताना चाहता हूं कि राखी के साथ मेरा क्या रिश्ता है।‘
इससे पहले बिग बॉस में राखी और निक्की के बीच चल रहे विवाद पर रितेश ने अपनी पत्नी को स्पोर्ट किया है। उन्होंने निक्की तंबोली पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि, ‘पूरी दुनिया को पता है कि निक्की की ये आदत रही है कि वे लड़कों को कोने में लेकर जाती हैं और फिर उनके साथ गठबंधन करती हैं।’
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राखी के पति मीडिया के सामने आए हैं। वह इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं मगर तब उन्होंने सिर्फ ये बात मीडिया के सामने कही थी कि उन्हें सुर्खियों में नहीं आना है। मगर इस बार वह अपनी पत्नी राखी के स्पोर्ट में खड़े नजर आये हैं। जिसे देख राखी के फैंस बेहद हैरान हैं।
इसे भी पढ़ें:- जब जूही चावला का हाथ मांगने उनके पिता के पास पहुंचे थे सलमान खान, जानें फिर क्या हुआ