नई दिल्ली: दिशा पटानी की ‘बागी 3’ (Baaghi 3) का नया सॉन्ग हाल ही में यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ है। जिसमें दिशा और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) मिलकर जमकर धमाल मचा रहे हैं। गाने का नाम है, ‘डू यू लव मी’ (Do You Love Me)। जिसमें दिशा (Disha Patani) का बहुत ही हॉट अवतार दिखाई दे रहा है। इस पूरे गाने को रिलीज के कुछ घंटों में ही 8 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
खास बात ये है कि, जब इस गाने का टीजर रिलीज हुआ था तभी से फैंस को पूरे गाने का बेसब्री से इंतजार था और अब गाना रिलीज हुआ है तो फैंस को दिशा की अदाएं खूब पसंद आ रही हैं। इस गाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस एली एवराम समेत कई सितारों ने तारीफ की है। वहीं दिशा ने सोशल मीडिया पर जब अपने टीजर को शेयर किया था तो लिखा था, “मेरे साथ झूमने के लिए तैयार हो जाइये।”
दिशा पटानी (Disha Patani) के गाने को यू-ट्यूब पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लोग उनके गाने के साथ-साथ उनके डांस की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें, बागी 3 सिनेमाघरों में 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर दिशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है और फिल्म रिलीज के बारे में बताया है। इस बार इस फिल्म में दिशा, टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रितेश देशमुख भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी और धमाकेदार एंट्री के साथ कलेक्शन भी अच्छा करेगी। फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान है। वैसे दिशा बागी-3 में तो नजर आएंगी ही इसके अलावा वो बहुत जल्द सलमान खान (salman khan) के साथ फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो (radhe your most wanted hero)’ में भी अपने अदांज का कहर बरपाएंगी।
सलमान खान की फिल्म ‘राधें’ में नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला, जानें खबर की पूरी सच्चाई