Aayushman Khurana And Madhuri Dixit: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन हीरो कहे जाने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के रिलीज को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। आयुष्मान खुराना के फैंस चाहते हैं कि एक्टर की यह फिल्म सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज हो जाए। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया जिससे काफी पसंद किया गया। इसी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए आयुष्मान खुराना अभी हाल ही में ‘झलक दिखला जा 10’ के सेट पर पहुंचे थे जहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
माधुरी के साथ आयुष्मान खुराना ने किया जबरदस्त डांस
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान खुराना ‘आप जैसा कोई…’गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को जीनत अमान पर फिल्माया गया था यह गाना फिल्म ‘कुर्बानी’ का है। इस गाने के रीमिक्स वर्जन को ‘एन एक्शन हीरो’ में भी इस्तेमाल किया गया है। आयुष्मान खुराना के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी ढेर सारा प्यार उठा रहे हैं इतना ही नहीं आयुष्मान खुराना ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है।
View this post on Instagram
आयुष्मान खुराना ने किया कमेंट
माधुरी दीक्षित ने इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ आसमान खुराना ने भी कमेंट किया है। आसमान खुराना ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘आप जैसा कोई नहीं है माधुरी मैम।’इसके अलावा आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है उन्होंने लिखा, ‘बात बन गई।’इसी तरह इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।
Read More-Shah Rukh Khan ने खत्म किया ‘Dunki’ फिल्म का शूटिंग सेड्यूल, वीडियो शेयर कर दिखाया सऊदी अरब का नजारा