Friday, June 2, 2023

Divya Bharti की सफलता से जलती थीं Ayesha Jhulka, हुई थी कैटफाइट

Must read

- Advertisement -

Ayesha Jhulka Cat Fight: बॉलीवुड में 90 के दशक में आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) का काफी नाम था. उन्होंने जो जीता वही सिकंदर (Jo Jeeta Wohi Sikandar), खिलाड़ी (Khiladi), दलाल, मासूम और चाची 420 जैसी कई सारी फिल्मों में काम किया और सफलता पाई. फिलहाल, बहुत अच्छे करियर के बाद भी आयशा एकदम से बॉलीवुड से गायब हो चुकी हैं और उनका करियर उस मुकाम पर नहीं पहुंचा जितनी उम्मीद की जा रही थी. वैसे, आयशा के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने कुछ मल्टीस्टारर फिल्मों में भीे काम किया. जिसमें आयशा के साथ बाकी की अभिनेत्रियों ने भी काम किया. जब एक प्रोजेक्ट में दो या उससे अधिक एक्ट्रेसेस काम करें तो कैट फाइट की खबरें आती ही हैं.

जलन होना नॉर्मल

- Advertisement -

अब ऐसे में आयशा ने भी 90 के दशक की बाकी की दो टॉप एक्ट्रेसेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) और दिव्या भारती (Divya Bharti) के साथ अपनी कैट फाइट पर बात हुई. उन्होंने बोला था कि, यदि किसी मल्टीस्टारर फिल्म में मैं ममता कुलकर्णी या दिव्या भारती या अन्य किसी एक्ट्रेस के साथ काम कर रही होती तो हमारी बॉन्डिंगAyesha Jhulka Divya Bharti Cat Fight
काफी अच्छी होती. बेशक, थोड़ा बहुत तो इधर-उधर होता है. मेरे ख्याल से हम जवान थे और हमारी भी इनसिक्योरिटी हैं. जलन होना भी ऐसे में बहुत स्वाभाविक है. अब ये देखना अलग बात है कि क्या जलन दुश्मनी में बदल जाती है. मुझे लगता है कि इस तरह की बातें कई बार अच्छी भी साबित होती हैं यानी हेल्दी कॉम्पटीशन में को बुराई नहीं है.

कैट फाइट के बारे में की बात

आयेशा ने ये भी बोला कि बहुत बार तो जब वो किसी दूसरी एक्ट्रेस की ड्रेस के बारे में भी किसी से बात करती थीं, तो वो खबर बन जाती थी और उसका तिल का ताड़ बना दिया जाता था. आयशा का बोलना है कि उनके और दिव्या भारती केAyesha Jhulka Divya Bharti Cat Fight
बीच कैटफाइट की खबरें भी ऐसे ही उड़ाई गई थीं. आयशा ने बोला था, हमारी कैट फाइट हुई भी थी, इससे मैने मना नहीं किया, लेकिन इसके बाद में सबकुछ ठीक था. ये कैट फाइट और जलन मैटर नहीं करती है. इससे आप वीक ही होते हैं.

Read More-सुसाइड के कुछ ही देर बाद रिलीज हुआ Akansha Dubey का ये गाना, भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ पवन सिंह भी आए नजर

- Advertisement -

More articles

Latest article