Brahmastra: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता किंग खान हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। मशहूर अभिनेता किंग खान यानी शाहरूख खान ने अपने करियर में काफी नाम और इज्जत कमाई है। शाहरुख खान अभी हाल ही में अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में छोटे से रोल में नजर आए थे। शाहरुख खान ने इस फिल्म में कैमियो का किरदार निभाया था। शाहरुख खान के छोटे से किरदार ने ही इस फिल्म में जान डाल दी है। इस फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है। फिल्म सुपर हिट होने के बाद अयान मुखर्जी ने किंग खान के रोल को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। अयान मुखर्जी ने कहा है कि शाहरुख खान खान छोटा सा किरदार आयरन मैन की याद दिलाएगा।
शाहरुख खान के किरदार को लेकर कहीं बड़ी बात
आपको बता दें अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र वाले सीन ने सभी का दिल जीत लिया हैअयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में वानर अस्त्र वाले सीन ने सभी का दिल जीत लिया है। इसी को लेकर अयान मुखर्जी ने अभी इंटरव्यू में कहा है कि, ब्रह्मास्त्र से फिल्म में शाहरुख खान के वानर अस्त्र के सीन को देखकर कुछ क्षण के लिए आपको आयरन मैन की याद जरूर आएगी। अयान मुखर्जी ने कहा शाहरुख खान के मोहन साइंटिस्ट के किरदार ने सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल आपको बता दें शाहरुख खान के छोटे से कैमियो के किरदार ने सभी का दिल जीत लिया है।
अयान मुखर्जी की 10 सालों की मेहनत लाई रंग
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था । इस फिल्म में ईशा और शिवा की कहानी को दर्शाया गया है। ब्रह्मास्त्र फिल्म में ईशा का किरदार आलिया भट्ट और शिवा का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे थे। आपको बता दें अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। अयान मुखर्जी ने फिल्म पर बात करते हुए कहा है, जब हमने फिल्म ब्रह्मास्त्र को बनाने की तैयारी शुरू की थी तो उस वक्त मैंने सिर्फ एक पार्ट के लिए ही सोचा था लेकिन अब दो-तीन पार्ट के लिए सोच रहा हूं। आपको बता दें ब्रह्मास्त्र फिल्म को बनाने में लगभग 4 साल लग गए हैं और इन्होंने 10 साल इस फिल्म के लिए लगा दिए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 237 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है।
Read More-Salman Khan के इस रिकॉर्ड तोड़ने में फेल रही रणबीर कपूर की फिल्म Brahmastra