KL Rahul Athiya Shetty: इन दिनों क्रिकेट और बॉलीवुड दोनों में ही जश्न का माहौल बना हुआ है जहां घोड़ी चढ़कर भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी के राहुल अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए सुनील शेट्टी के घर पहुंचने वाले हैं। अथिया शेट्टी और केएल राहुल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरें आ रही है कि दोनों ही शादी करने जा रहे हैं अब तो अथिया शेट्टी के हाथों में केएल राहुल के नाम की मेहंदी भी लग चुकी है। हालांकि अभी तक दोनों के परिवार वालों ने ही शादी को लेकर ऑफिशियल अलाउंसमेंट नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी के शादी के फंक्शन भी होने शुरू हो चुके हैं।
अथिया शेट्टी के हाथों में रची मेहंदी!
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने आज दोपहर को केएल राहुल के नाम की मेहंदी हाथों में रचा ली है। आज ही अथिया शेट्टी और केएल राहुल की हल्दी भी हुई है और रात को संगीत होगा। कहा जा रहा है कि दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही मौजूद हैं। सुनील शेट्टी भी अपने दामाद को बुलाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और तैयारियों में जुटे हुए हैं।
View this post on Instagram
कल अथिया बनेगी दुल्हनिया
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अथिया शेट्टी कल 23 जनवरी 2023 को केएल राहुल के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। इन दोनों की शादी में कुछ करीबी दोस्त और मेहमान ही शामिल होंगे। बॉलीवुड के कई मशहूर सेलिब्रिटी और क्रिकेट के भी मशहूर खिलाड़ी उनकी शादी में शिरकत करेंगे।