Athiya Shetty KL Rahul Photos: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल की शादी हो चुकी है और शादी के बाद इन दोनों की पहली तस्वीरें सामने आई हैं। अथिया और केएल राहुल की शादी पर फैंस की निगाहें कब से टिकी हुई थी शादी के बाद अब कपल ने तस्वीरें शेयर की है और जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स भी भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।
शादी की पहली तस्वीरे आई सामने
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की आज 23 जनवरी को शादी हो गई है। कपल ने अपनी शादी को बेहद ही सीक्रेट रखा था इन्होंने अपनी शादी की डेट को भी एलाउंसमेंट नहीं किया था। लेकिन आज खंडाला फार्म हाउस में दोनों ने सात फेरे ले लिए हैं अब शादी के बाद अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं जहां अथिया शेट्टी दुल्हन के लिबास में महफिल लूट रही है तो वहीं केएल राहुल दूल्हे के लुक में हैंडसम दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अथिया ने लिखा, “आपकी लाइट में मैंने प्यार करना सिखा… आज हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ हमने उस घर में शादी की जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी। आप सभी लोगों का आशीर्वाद चाहिए।”
View this post on Instagram
पिंक लहंगे में बला की खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अथिया शेट्टी ने पिंक कलर का लहंगा पहन रखा है और साथ में मैचिंग के इयररिंग्स भी पहन रखे हैं। माथे पर छोटा सा मांग टीका भी लगाया हुआ है। केएल राहुल शेरवानी पहने हुए बेहद हैंडसम दिख रही हैं यह तस्वीरें फेरों के वक्त की हैं। केएल राहुल ने अथिया शेट्टी का हाथ थामा हुआ है। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।
Read More-Athiya -Rahul की हो चुकी शादी, रिसेप्शन को लेकर सुनील शेट्टी ने किया खुलासा