Ashish Vidyarthi: फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में शादी रचा ली है। आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रूपाली बरुआ नाम की लड़की से कोर्ट मैरिज की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। रिपोर्ट की मानें तो जल्दी रिसेप्शन पार्टी भी रखने वाले हैं जिसमें कुछ रिश्तेदार और करीबी दोस्त को भी शामिल करने वाले हैं। आशीष विद्यार्थी ने पहली शादी नहीं की बल्कि उनकी दूसरे शादी है।
क्या करती हैं आशीष की नई नवेली दुल्हन?
आशीष विद्यार्थी ने बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमाया है तो वहीं उनकी नई नवेली दुल्हन रुपाली बरुआ ने असम इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। रूपाली गुवाहाटी की रहने वाली हैं और उनका फैशन स्टोर कोलकाता में है। अपनी शादी को लेकर रूपाली ने कहा कि, “कुछ वक्त पहले ही हम लोगों की मुलाकात हुई थी और इससे को आगे ले जाने के बारे में फैसला कर लिया।” वही आशीष ने कहा,”जिंदगी के इस पड़ाव में शादी करना एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फीलिंग जैसा लगता है हमारी सुबह ही कोर्ट मैरिज हुई और शाम को गेट -टूगेदर करेंगे।”
View this post on Instagram
कई फिल्मों में निभा चुके विलेन का किरदार
आशीष विद्यार्थी ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आशीष विद्यार्थी ने ‘बिच्छू’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘बादल’, ‘जिद्दी’, ‘वास्तव’ जैसी फिल्मों मे विलेन का किरदार निभा कर घर-घर में पहचान पाई है।
Read More-Allu Arjun के साथ धमाल मचाएगा बॉलीवुड का यह सुपरस्टार, Pushpa 2 में इस एक्टर की होगी एंट्री