बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान एक खास मौके पर फिर सुर्खियों में हैं। बुधवार रात मुंबई में आर्यन खान की डायरेक्शनल डेब्यू वेब सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का भव्य प्रीमियर हुआ। इस खास मौके पर इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा शाहरुख खान और उनके पूरे परिवार की मौजूदगी ने। पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना, बेटे अबराम और आर्यन खान के साथ किंग खान ने रेड कार्पेट पर स्टाइलिश पोज़ दिए। हर कैमरा उनकी एक झलक कैद करने को बेताब था।
बेटे से मिला स्पेशल सरप्राइज: आर्यन बने शाहरुख के पर्सनल फोटोग्राफर
प्रीमियर की इस चमक-धमक के बीच एक पल ऐसा भी आया, जिसने सभी का दिल छू लिया। जैसे ही शाहरुख खान ने मीडिया कैमरों के सामने खड़े होकर पोज़ देना शुरू किया, उनके बेटे आर्यन ने चुपचाप अपना फोन निकाला और खुद कैमरा थाम लिया। उन्होंने अपने पिता के इस इमोशनल मोमेंट को अपने ही अंदाज़ में कैमरे में कैद किया। आर्यन ने न सिर्फ एक बेटे की तरह, बल्कि एक कलाकार की नज़र से इस खास पल को कई एंगल से शूट किया। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने तूफान मचा दिया है।
View this post on Instagram
फैंस हुए इमोशनल, बोले: ऐसा बेटा हर किसी को मिले
आर्यन खान का यह जेस्चर फैन्स को बेहद भावुक कर गया। एक यूज़र ने लिखा, “ये तस्वीरें सिर्फ फोटो नहीं, एक बाप-बेटे की बॉन्डिंग का सबूत हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “स्टारकिड होते हुए भी जिस सादगी से आर्यन ने ये काम किया, वो दिल जीतने वाला है।” शाहरुख खान भी इस दौरान बेहद खुश और गर्वित नजर आए। प्रीमियर का यह इमोशनल मोमेंट बताता है कि पर्दे के पीछे भी एक खूबसूरत कहानी चल रही थी—एक बेटे की अपने पिता के लिए गर्व और प्यार की।
Read more-दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटरों का हुआ खौफनाक अंत, गाजियाबाद में गूंजे गोलियों के धमाके!
