Saturday, April 1, 2023

Archana Puran Singh का छलका दर्द, कहा- ’मैं मर रही हूं खुद को…’

अर्चना पूरन सिंह का इस बार खुद ही दर्द छलक आया है। अर्चना पूरन सिंह काफी भावुक हो गई है । उन्होंने कहा है कि लोग हमसे कहते हैं कि तुम पर कॉमेडी रोल ही बहुत अच्छे लगते है। लेकिन मैं कॉमेडियन एक्ट्रेस के तौर पर खुद को ठगा हुआ महसूस करती हूं मुझे बहुत दुख होता है।

Must read

- Advertisement -

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो टेलीविजन का सबसे कॉमेडियन और पॉपुलर शो माना जाता है। द कपिल शर्मा शो मे अर्चना पूरन सिंह का किरदार भी काफी पसंद किया जाता था। अर्चना पूरन सिंह ने इस कॉमेडी शो से एक अलग ही पहचान पा ली है अर्चना पूरन सिंह इस शो में सभी को अपने कॉमेडी से हंसाती रहती हैं। सबको हंसाने वाली Archana puran singh अर्चना पूरन सिंह का इस बार खुद ही दर्द छलक आया है। अर्चना पूरन सिंह काफी भावुक हो गई है । उन्होंने कहा है कि लोग हमसे कहते हैं कि तुम पर कॉमेडी रोल ही बहुत अच्छे लगते है। लेकिन मैं कॉमेडियन एक्ट्रेस के तौर पर खुद को ठगा हुआ महसूस करती हूं मुझे बहुत दुख होता है। आपको बता दें अर्चना ने बालीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया। लेकिन इनको खास पहचान सिर्फ द कपिल शर्मा शो में कॉमेडियन के तौर पर ही पहचान मिली है।

कॉमेडियन शो अर्चना पूरन सिंह हुई भावुक

- Advertisement -

अर्चना पूरन सिंह को आज के जमाने में कौन नहीं जानता है अर्चना पूरन सिंह इंटरटेनमेंट की मशहूर अभिनेत्री मानी जाती हैं। लेकिन अर्चना पूरन सिंह खुद अपने कॉमेडियन किरदार से काफी परेशान हो चुकी हैं। अर्चना पूरन सिंह ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि, ‘उनकी 1 सॉलिड छाप बन Archana puran singh गई है। बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि ‘कुछ कुछ होता’ फिल्म में मैंने मिस ब्रिगेजा के बाद का किरदार निभाया था। इस फिल्म को रिलीज हुए काफी समय हो चुका है लगभग 25 साल हो चुके हैं लेकिन उसका करेक्टर मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा है। बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि ,मुझ पर सिर्फ कॉमेडी रोल से ही अच्छे लगते हैं और मैं अन्य किरदारों से वंचित रह गई मैं खुद को एक ठगा हुआ महसूस कर रही हूं। कॉमेडी से ज्यादा मैं बहुत कुछ कर सकती हूं।’

‘मैं कॉमेडी से भी ज्यादा बहुत कुछ कर सकती हूं’

अर्चना पूरन सिंह ने अपने दिए हुए इंटरव्यू में कहा है कि, लोगों ने मेरी आर्टिका सिर्फ एक ही पहलू देखा है मेरी एक सीरियस साइड भी है कॉमेडी से भी ज्यादा मैं कुछ और भी कर सकती हूं। लोगों का कहना है कि अगर आपको एक जैसे Archana puran singhरोल मिलते हैं तो आपकी किस्मत बहुत अच्छी है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होना एक कलाकार की मौत होने के बराबर है। नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया साइट पर काम मांगा था अब मुझे भी इसी तरह से काम मांगना होगा ।मुझे भी डायरेक्टर्स से काम मांगना होगा।

Read More-अपने पुराने दिन याद कर भावुक हुई ’चुप’ एक्ट्रेस Shreya dhanvantari कहा, ’खाने के लिए पैसे नहीं और रहने के लिए …’

- Advertisement -

More articles

Latest article