बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के घर एक बार फिर खुशियों की लहर दौड़ गई है। उनके छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनकी पत्नी शूरा खान (Shura Khan) पहली बार माता-पिता बने हैं। बेटी के जन्म के बाद दोनों को हाल ही में हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया, जहां अरबाज अपनी नन्हीं राजकुमारी को गोद में संभाले नजर आए। पैपराजी के कैमरे इस दिल छू लेने वाले पल को कैद करने में पीछे नहीं रहे। वीडियो सामने आने के बाद फैंस खान परिवार को बधाइयों से सराबोर कर रहे हैं।
काले टी-शर्ट और सफेद पैंट में अरबाज काफी कूल दिखे, जबकि शूरा खान ने ब्लैक कलर का बुर्का पहनकर अपनी बेटी को कैमरों से दूर रखा। कार में बैठते हुए अरबाज के चेहरे की मुस्कान यह बता रही थी कि यह पल उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है।
शूरा खान का सादगी भरा लुक छाया सोशल मीडिया पर
बेटी के जन्म के बाद शूरा खान को पहली बार मीडिया ने कैमरे में कैद किया। उन्होंने बुर्का में अपनी पहचान को बहुत सादगी से बरकरार रखा, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बंध गए। लोग कह रहे हैं कि “इतनी शालीनता आज के दौर में बहुत कम देखने को मिलती है।”
दूसरी ओर, अरबाज अपनी पत्नी और बेटी की देखभाल करते नजर आए। दोनों के चेहरे पर खुशी और थकान का मिला-जुला भाव दिखा, लेकिन उनकी आंखों की चमक बता रही थी कि खान परिवार के लिए यह दिन बेहद खास है।
View this post on Instagram
खबरों के मुताबिक, डिलीवरी के बाद मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। सलमान खान के फैन्स भी बेसब्री से अपनी नई भतीजी की झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘पापा अरबाज’ का वीडियो
जैसे ही हॉस्पिटल के बाहर का वीडियो सामने आया, ‘अरबाज खान विद डॉटर’ इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा। फैंस ने कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बौछार कर दी। किसी ने लिखा, “खान परिवार में छोटी एंजेल का आगमन मुबारक हो”, तो किसी ने कहा, “अरबाज को देखकर लगा कि पापा बनने की खुशी सबसे अलग होती है।”
वीडियो में अरबाज अपनी बेटी को बहुत प्यार से सीने से लगाए दिख रहे हैं। यह नजारा इतना भावुक था कि कई यूजर्स ने लिखा, “ये पल हर पिता के लिए अमूल्य होता है।”
अब फैंस इस बात को लेकर भी एक्साइटेड हैं कि क्या सलमान खान जल्द अपनी भतीजी से मुलाकात का वीडियो शेयर करेंगे।
