Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainmentशादी के बाद पत्नी शूरा के पहले बर्थडे पर रोमांटिक हुए Arbaaz...

शादी के बाद पत्नी शूरा के पहले बर्थडे पर रोमांटिक हुए Arbaaz Khan, शेयर कर दी ऐसी तस्वीर

अपनी पत्नी के पहले बर्थडे पर अरबाज खान (Arbaaz Khan) रोमांटिक हो गए हैं और उन्होंने एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। किसी के साथ अरबाज खान(Arbaaz Khan) ने एक प्यार भरा नोट भी लिखा है।

-

Sshura Khan Birthday: सलमान खान(Salman Khan) के भाई और मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora)के एक्स हसबैंड अरबाज खान ने अभी हाल ही में शूरा खान के साथ शादी की है। शादी के बाद सुर खान का पहला बर्थडे है। इस दौरान अपनी पत्नी के पहले बर्थडे पर अरबाज खान (Arbaaz Khan) रोमांटिक हो गए हैं और उन्होंने एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। किसी के साथ अरबाज खान(Arbaaz Khan) ने एक प्यार भरा नोट भी लिखा है।

पत्नी शूरा के साथ रोमांटिक हुए अरबाज खान

बॉलीवुड के अभिनेता अरबाज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।जिसमें वह अपनी पत्नी शूरा के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। अरबाज खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”मेरी प्यारी सूरत तुम्हें बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं, मुझे कोई इतना स्माइल नहीं करवाता जितना तुम मुझे करवाती हो। मैं तुम्हारे साथ बड़ा होना चाहता हूं। उप्स..बड़ा नहीं बूढ़ा… बहुत बूढ़ा.. जब यूनिवर्स हम दोनों को एक साथ लेकर आया तो यह मेरा साथ होने वाली सबसे अच्छी चीज थी। जब मैं पहली बार तुम्हारे साथ डेट पर गया था, मुझे तभी पता चल गया था कि मैं तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी बिताने वाला हूं। आप मुझे अपनी बेटी और दयालुता से हमेशा हैरान कर देती। मैं रोज यह बात याद करता हूं जब मैं आपके लिए कबूल है कहा था। ये शब्द मेरी लाइफ के बेस्ट शब्द थे जो मैंने आपके लिए निकला था, आई लव यू।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

अरबाज से इतनी छोटी है शूरा खान

आपको बता दे अरबाज खान की बेगम शूरा खान उनसे 15 साल छोटी हैं। 56 साल के अरबाज ने खुद 15 साल छोटी शूरा खान के साथ शादी रचाई है। दोनों की शादी अरबाज खान की बहन अर्पिता खान के घर पर 24 दिसंबर को हुई थी। अरबाज खान की बेगम शूरा खान पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं।

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts