AR Rahman: ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान इन दोनों अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लेने के फैसले को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। ए आर रहमान ने अभी हाल ही में सायरा बानो से तलाक ले लिया है। ए आर रहमान के इस फैसले ने फैंस को बहुत ही हैरान कर दिया है। लगभग 29 साल बाद ए आर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग हुए हैं। सायरा बानो और ए आर रहमान की तीन बेटियां हैं। क्या आपको पता है ए आर रहमान की शादी लव मैरिज नहीं बल्कि अरेंज मैरिज हुई थी। ए आर रहमान ने अपनी मां की पसंद की लड़की से शादी की थी।
ए आर रहमान ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल सिमी ग्रेवाल के शो में जब ए आर रहमान पहुंचे थे तो उन्होंने खुलासा किया था कि लाइफ पार्टनर चुनने के लिए उनकी मां ने उनका बहुत सहयोग किया था। ए आर रहमान ने कहा,”ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास जाकर दुल्हन ढूंढने का समय नहीं था मैं यह सभी फिल्में और रंगीला इन बाॅम्बे कर रहा था इसीलिए मैं उसमें इतना बिजी था लेकिन मुझे यह पता था कि शादी करने का सही समय यही है मैं 27 साल का था और मैं ने अपनी मां को बताया मैंने कहा’ मेरे लिए दुल्हन ढूंढो।’ इसी के साथ रहमान ने तीन शर्ते भी रखी थी वह चाहते थे कि उनकी दुल्हन खूबसूरत हो, पढ़ी-लिखी ,और साथ ही दयालु भी हो,। ए आर रहमान की मां को यह तीनों गुण सायरा में नजर आए थे। ए आर रहमान ने बताया था कि चेहरा और मेरी शादी 12 मार्च 1995 को चेन्नई में इस इमारत में हुई थी जहां मैं 2006 में एएम स्टूडियो खोला था। मेरी शादी के 3 दिन मेरे चेहरे पर लगातार मुस्कान थी और 3 घंटे के अंत में मुझे याद है कि मेरे चेहरे की हर मांसपेशी में दर्द हो रहा था।
सायरा बानो की छोटी बहन से चलाई थी रिश्ते की बात
आपको बता दें सायरा बानो से शादी करने से पहले ए आर रहमान की मां ने अपने बेटे की शादी के लिए सायरा बानो की छोटी बहन से रिश्ते की बात चलाई थी हालांकि बाद में उन्हें सायरा बानो का स्वभाव पसंद आया। ए आर रहमान की पत्नी सायरा बानो गुजरात के कच्छ से हैं। ए आर रहमान की बड़ी बेटी 9की शादी 2022 में हुई थी।9
Read more-शूटिंग सेट पर सलमान खान ने शाहरुख खान पर चला दी थी गोली, नजारा देखकर कांप गए थे डायरेक्टर
