Anushka Sharma: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बनी रहती है एक बार फिर से अनुष्का शर्मा चर्चा में आ गई हैं। अनुष्का शर्मा की शादी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ हुई है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम वामिका है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी को लाइमलाइट से काफी दूर रखते हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हमेशा कैमरामैन से अनुरोध किया करते हैं कि उनकी बेटी की तस्वीरें ना क्लिक की जाए। लेकिन इस वक्त अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिस मे साफ देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा कैमरामैन पर नाराज होती हुई नजर आ रही हैं।
फोटो क्लिक करने पर कैमरामैन पर नाराज दिखे अनुष्का
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ अभी हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई है। इसी बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि एयरपोर्ट लुक से अनुष्का और विराट की कई सारी तस्वीरें भी वायरल हुई हैं इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। कल 4 अक्टूबर को अनुष्का और विराट अपनी बेटी वामिका के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। जब कैमरामैन फोटो क्लिक करने लगे तो अनुष्का शर्मा ने हाथ देकर नाराजगी जाहिर करते हुए इशारा करती हैं कि क्या कर रहे हो। जिस पर कैमरामैन कहता है ‘बेबी का फोटो नहीं ले रहे हैं’। अनुष्का शर्मा के इस रवैया को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग अनुष्का शर्मा को फटकार भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं कुछ लोगों ने तो घमंडी तक बोल दिया है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने लगाई फटकार
अनुष्का शर्मा के इस रवैया से यूजर्स ने भी उन्हें फटकार लगाने शुरू कर दी है। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को अनुष्का शर्मा का यह व्यवहार बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा है। कई लोगों ने अनुष्का शर्मा को घमंडी तक बोल दिया है। अनुष्का शर्मा विराट कोहली ने पोस्ट करते हुए कुछ दिन पहले कहा था,’ ऐसा लगता है कि टाइम से ग्रुप माता-पिता से बेहतर जानता है कि बच्चों के लिए क्या अच्छा है क्योंकि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद तस्वीरें क्लिक करना और पोस्ट करना बंद नहीं कर रहे हैं।’उन्होंने आगे लिखा था कि दूसरे मीडिया हाउस और पैपराजी से कुछ सीखने की जरूरत है ।