भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे हालात में पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। सभी लोगों को घर में ही सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। ऐसे में कई लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में लगे हुए हैं, इनमें पुलिस, मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं जो इस महामारी के वक्त भी अपने काम में लगे हुए हैं। इस बीच सबसे मुश्किल का काम मेडिकल स्टाफ है जो कोरोना मरीजों के इर्द गिर्द काम कर रहे हैं। इससे उन्हें भी इस संक्रमण का खतरा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कोरोना फाइटर्स के काम को सलाम करते हुए देशवासियों से पहले थाली-ताली बजाने की अपील की थी। इसके बाद उन्होंने 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट के लिए दीयें जलाने की अपील की थी।
यह भी पढ़े- धर्मेंद्र से पहले जीतेंद्र करते थे हेमा मालिनी को पसंद, शादी करने मद्रास भी चले गए थे, फिर ऐसी उलझी थी कहानी
पीएम मोदी के इस अपील के बाद आम आदमी से लेकर खेल जगत के खिलाड़ी, राजनेता और बॉलीवुड सितारों ने भी दीयें जलाएं और एकजुटता का संकेत दिया। वहीं इसको लेकर अनुराग कश्यप ने ट्विटर डॉक्टरों और नर्सों को लेकर चिंता जताई। साथ ही पीएम मोदी पर तंज कसते हुए अनुराग ने ट्वीट कर लिखा, ‘देश को कोरोना से बचाने के लिए सबसे जरूरी है कि हमारे डॉक्टर और नर्सेज और सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सेहतमंद और सुरक्षित रहें। उन्हें कुछ हो गया तो फिर थाली बजाओ या दीया जलाओ, या जो भी अगला प्रोग्राम करो। अंत निश्चित है।’
देश को Corona से बचाने के लिए सबसे ज़रूरी है ,कि हमारे डॉक्टर और नर्सेज़ और सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सेहतमंद और सुरक्षित रहें ।उन्हें कुछ हो गया ना तो फिर थाली बजाओ या दिया जलाओ, या जो भी अगला programme करो ।अंत निश्चित है । #DocsNeedGear #TestKaroNa
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 6, 2020
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा सरकार गतिविधियों पर सवाल उठाते नजर आते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ट्विटर से किनारा कर लिया था, लेकिन देश में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अनुराग एक बार फिर एक्टिव हो गए और सरकार के ऊपर सवालिया निशान छोड़े। अनुराग सोशल मीडिया पर हमेशा अपने विचारों को बेबाकी से रखते हैं, इसकी वजह से वह अक्सर ट्रोल भी किए जाते हैं।
यह भी पढ़े- Video: आधी रात को सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, बोले- डर गया हूं मैं