Nidhi Shah And Paras kalnawat: स्टार प्लस का मोस्ट पापुलर टीवी सीरियल अनुपमा लाखों दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस टीवी सीरियल के हर कलाकार ने एक अलग ही पहचान पाई है। अनुपमा टीवी सीरियल में समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत अब शो से बाहर हो चुके हैं। हालांकि पारस कलनावत आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर से पारस कलनावत सुर्खियों में आ गए हैं दरअसल पारस ने एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अनुपमा टीवी सीरियल में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। आने स्क्रीन भाभी के साथ पारस की सेल्फी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है।
किंजल ने पारस के साथ खिंचवाई बोल्ड सेल्फी
पारस ने सोशल मीडिया पर अपनी आनस्क्रीन भाभी यानी निधि शाह के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में किंजल यानी निधि शाह व्हाइट कलर की टाइट और रिवीलिंग वन पीस पहने हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो में वह पारस के साथ काफी को जी होती हुई नजर आ रही हैं। निधि शाह की ड्रेस का गला इतना डीप है कि उनके लुक को काफी बोल्ड बना रहा है। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स भी ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।
View this post on Instagram
सेल्फी शेयर कर लिखा प्यारा सा कैप्शन
अनुपमा के बेटे का किरदार निभाने वाले पारस ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पारस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जब वी मेट अगेन मेरी प्यारी दोस्त.. और आप सबके सजल।”इस तस्वीर में पारस अपनी
View this post on Instagram
भाभी के साथ काफी कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें पारस को अनुपमा टीवी सीरियल से रातों-रात ही बाहर कर दिया गया। दरअसल पारस ‘झलक दिखला जा’ में जाने लगे थे जिसके चलते मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Read More-Amrapali Dube ने निरहुआ के साथ ले लिए हैं सात फेरे! शादी का वीडियो हुआ वायरल