Saturday, April 1, 2023

Anupamaa: अंकुश की बातों से बौखलाई माया ने बताया अनु के असली पिता का नाम, शो में आया नया ट्विस्ट

Must read

- Advertisement -

Anupamaa: इन दिनों टीवी शो अनुपमा में काफी सारे ट्विस्ट आ रहे हैं. माया कपाड़िया हाउस में रहने के लिए पहुंच चुकी है, तो छोटी अनु के दिल में जगह बनाने का वो पूरा प्रयास कर रही है. जब अनुज को यह शक होता है कि वह माया के बारे में और अधिक पता लगाने के बारे में सोचें तो वह अंकुश से सामने अपना दर्द बताता है और अंकुश माया की असलियत पता लगाकर अनुज को बताता है. अब अनुज सही मौके की तलाश कर रहा है, जब वह माया का सच सबके सामने लाए.

- Advertisement -

Read More-पढ़ाई के मामले में ससुराल में सबसे पीछे हैं Aishwarya Rai Bachchan, जानें बाकियों की Education

माया ने किया ये काम

जो एपिसोड आने वाला है उसमें आप देखेंगे कि बिना पूछे माया घर में अनु के बर्थडे के मौके पर हवन कराती है. माया के इस कदम से अनुपमा गुस्सा होती है और मन में कहती है कि वह दूसरों का हक नहीं लेना चाहती पर अपना देना भी नहींEntertainment, Television, Anupamaa, Rupali Ganguly, Mercedez Benz Car, Ashwin Verma चाहती है. इसके बाद छोटी अनु, अनुज और अनुपमा के साथ मंदिर चले जाते हैं. अनुपमा की गैरमौजूदगी में अंकुश माया को ताना मारता है और बोलता है कि कपाड़िया उसको तोड़ने की फिराक में है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाएगी. माया भी अंकुश को ताना देती है. दोनों में काफी लड़ाई होती है.

माया पर अंकुश के लांछन

इन दोनों की लड़ाई होता देख अनुज और अनुपमा हैरान हो जाते हैं फिर माया छोटी अनु को बर्थडे के लिए सजाने के लिए बोलती है लेकिन छोटी अनु कहती है कि हमेशा से तो वो मम्मी से ही सजती है. फिर अनुपमा माया को परमिशन देती हैAnupamaa Today Epsiode कि वो उसको सजाए. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंकुश माया पर लांछन लगाया था और उसे बाजारू औरत बोलेगा यही नहीं छोटी अनु के पिता के बारे में भी वह सवाल करेगा. फिलहाल अपने ऊपर लगे लांछन से माया गुस्सा हो जाती है और अंकुश को तमाचा मार देती है.

Read More-Shah Rukh Khan की फिल्म ‘पठान’ की कमाई ने आलोचको की कर दी बोलती बंद, ताबड़तोड़ बना रही नए रिकॉर्ड

- Advertisement -

More articles

Latest article