अनुपमा सीरियल टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। इस सीरियल में कुछ ना कुछ होता ही रहता है, जिसे देखकर दर्शक हमेशा खुश होते हैं और लगातार इस सीरियल को पसंद करते हैं। बीते दिनों आपने सीरिएल में देखा होगा कि अनुपमा ने डिंपी के गुनाहगारों को सजा दिलवाई। अब शो में ट्रैक थोड़ा आगे बढ़ गया है। इस शो में अनुपमा के इस कारनामे की वजह से लोग उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
बा को खटक रही डिम्पी
बापूजी अपनी बेटी अनुपमा के कारनामे से बहुत खुश हैं, लेकिन बा को डिंपी का समर के साथ रहना और डांस एकेडमी में काम करना नहीं अच्छा लगता है, जिसकी वजह से वह अनूपमा को खरी-खोटी सुनाती हैं और डिंपी को समर से दूर रखने की बात करती है। अब इस शो में नया ट्विस्ट आने वाला है।
पाखी बनी बड़ी मुसीबत
शाह हाउस में इस समय बहुत खुशी का माहौल बना हुआ है, लेकिन हमेशा की तरह बाकी सब को दिमाग खराब करने के लिए कुछ ना कुछ ऐसा कर देंगी, जिससे सब परेशान हो जाएंगे। वह अधिक का घर छोड़कर शाह हाउस में तो रह ही रही है और सब पर हुकुम चला रही हैं, लेकिन समर उसे खरी-खोटी सुना देता है और बोलता है कि यह घर है कोई होटल नहीं जिसके बाद वह किंजल और काव्या से काम करवाने लगती है तो वहां पाखी की हालत देखकर अनुपमा परेशान हो जाती है।
जब उसे पता चलता है कि वह सारे काम अधिक से करवा रही हैं यही नहीं एक बार तो उसने अधिक के कपड़े बापूजी से प्रेस करवाए तो दोनों के बीच में काफी बहस होने लगती है। यह देखकर तो ऐसा लग रहा है कि आगे आने वाले शो में पाखी और अधिक के बीच दिखाई देगी और गुस्से के चलते पाखी अधिक के ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाएगी। ट्रैकक आने वाले एपिसोड़ के बारे में बातें हो रही है कि शो में पाखी की सौतन दस्तक देने वाली है।