Saturday, April 1, 2023

फिर परेशानी में आएगी Anupama, बेटी पाखी लगाएगी पति अधिक पर घरेलू हिंसा का आरोप, जानें नए अपडेट

बीते दिनों आपने सीरिएल में देखा होगा कि अनुपमा ने डिंपी के गुनाहगारों को सजा दिलवाई। अब शो में ट्रैक थोड़ा आगे बढ़ गया है। इस शो में अनुपमा के इस कारनामे की वजह से लोग उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।

Must read

- Advertisement -

अनुपमा सीरियल टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। इस सीरियल में कुछ ना कुछ होता ही रहता है, जिसे देखकर दर्शक हमेशा खुश होते हैं और लगातार इस सीरियल को पसंद करते हैं। बीते दिनों आपने सीरिएल में देखा होगा कि अनुपमा ने डिंपी के गुनाहगारों को सजा दिलवाई। अब शो में ट्रैक थोड़ा आगे बढ़ गया है। इस शो में अनुपमा के इस कारनामे की वजह से लोग उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।

बा को खटक रही डिम्पी

- Advertisement -

बापूजी अपनी बेटी अनुपमा के कारनामे से बहुत खुश हैं, लेकिन बा को डिंपी का समर के साथ रहना और डांस एकेडमी में Anupama काम करना नहीं अच्छा लगता है, जिसकी वजह से वह अनूपमा को खरी-खोटी सुनाती हैं और डिंपी को समर से दूर रखने की बात करती है। अब इस शो में नया ट्विस्ट आने वाला है।

पाखी बनी बड़ी मुसीबत

शाह हाउस में इस समय बहुत खुशी का माहौल बना हुआ है, लेकिन हमेशा की तरह बाकी सब को दिमाग खराब करने के लिए कुछ ना कुछ ऐसा कर देंगी, जिससे सब परेशान हो जाएंगे। वह अधिक का घर छोड़कर शाह हाउस में तो रह ही रही है और सब पर हुकुम चला रही हैं, लेकिन समर उसे खरी-खोटी सुना देता है और बोलता है कि यह घर है कोई होटल नहीं जिसके बाद वह किंजल और काव्या से काम करवाने लगती है तो वहां पाखी की हालत देखकर अनुपमा परेशान हो जाती है।Anupama

जब उसे पता चलता है कि वह सारे काम अधिक से करवा रही हैं यही नहीं एक बार तो उसने अधिक के कपड़े बापूजी से प्रेस करवाए तो दोनों के बीच में काफी बहस होने लगती है। यह देखकर तो ऐसा लग रहा है कि आगे आने वाले शो में पाखी और अधिक के बीच दिखाई देगी और गुस्से के चलते पाखी अधिक के ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाएगी। ट्रैकक आने वाले एपिसोड़ के बारे में बातें हो रही है कि शो में पाखी की सौतन दस्तक देने वाली है।

इसे भी पढ़े-किसी को नाखून चबाने की तो किसी को पैर हिलाने की इन बॉलीवुड स्टार्स की है अजीब आदतें, लिस्ट में करीना – शाहरुख का भी नाम शामिल

- Advertisement -

More articles

Latest article