बीते कई दिनों से बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh)चर्चा में हैं. उन पर उनकी ही पत्नी शालिनी सिंह ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए है. अब तक इस मामले पर हनी सिंह चुप्पी साधे हुए थे. अब हनी सिंह ने (Honey Singh Statement) एक बयान जारी किया है और अपनी पत्नी के आरोपों को गलत साबित किया है.
बयान में कही ये बात
View this post on Instagram
अपने द्वारा जारी स्टेटमेंट जो कि हनी सिंह ने (Honey Singh) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. हनी सिंह ने कहा कि, ‘मेरी पत्नी शालिनी सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे हैं. मैं इन आरोपों से बेहद दुखी हूं. मैंने आज से पहले कभी पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया है. मेरे लिरिक्स से लेकर मेरी हेल्थ को लेकर पहले कई बार तरह-तरह की बातें हुई है लेकिन मैंने कभी किसी भी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की. मगर इस बार मैंने स्टेटमेंट देना इसलिए जरूरी समझा क्योंकि इन आरोपों में मेरे साथ-साथ मेरे परिवार वालों को भी शामिल किया गया है. मेरी पत्नी द्वारा सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं.’
सच की होगी जीत
इसके आगे हनी सिंह ने लिखा है कि ‘मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 15 सालों से जुड़ा हुआ हूं. इस इंडस्ट्री से जुड़े कई आर्टिस्ट, मूजिशियन मेरे खास दोस्त हैं. इन सभी को पता है कि मेरा रिश्ता पत्नी संग कैसा रहा है. मैं शालिनी द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद करार करता हूं. अब इस मामले पर इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कहूंगा. मामला कोर्ट में है और मुझे कानून पर पूरी तरह विशवास है. सच जल्द लोगों के सामने आएगा.’
अपने फैंस से की ये अपील
अपने फैंस के लिए हनी सिंह (Honey Singh Statement) एक अपील की और कहा कि , ‘मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि बिना कुछ जाने मामले के नतीजे पर ना पहुंचे. मुझे यकीन है कि इंसाफ जरूर होगा और सच्चाई की जीत होगी.’ ज्ञात हो कि बीते दिनों हनी सिंह पर उनकी वाइफ शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है, इसी के साथ अपने ससुर और भाभी को भी इस मामले में घसीटा है.
इसे भी पढ़ें-फिल्म बेलबॉटम के पहले गाने ‘मरजावां’ में दिखी अक्षय कुमार व वाणी कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री, धमाकेदार गाना रिलीज