Ankita Murder: उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड ने सभी का दिल दहला दिया है। अंकिता भंडारी की मौत पर काफी प्रदर्शन भी किया गया है लोग अंकिता के लिए इंसाफ मांग रहे हैं। अभी तो अंकिता के लिए इंसाफ मांगने के लिए बॉलीवुड सितारे भी उतर आए हैं। अंकिता के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। अंकिता मर्डर केस को लेकर इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर इन दिनों जस्टिस फॉर अंकिता की मुहिम छिड़ी हुई है। अब अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और सिंगर जुबिन नौटियाल भी सामने आ गए हैं। जुबिन नौटियाल ने हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई है। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और अंकिता के लिए इंसाफ की मांग की है।
उर्वशी रौतेला ने शेयर किया पोस्ट
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के हरिद्वार से नाता रखती हैं। उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में#justiceformyAnkita लिखा है। और फिर उन्होंने लिखा, “फेमिनिज्म सिर्फ महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए नहीं है। महिलाएं तो पहले से ही काफी मजबूत है। महिलाएं इस दुनिया से लेकर उस दुनिया की ताकत समझने और उसके तरीकों को बदलने की पूरी क्षमता रखती हैं।”उर्वशी रौतेला के बाद मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी अंकिता के परिवार का सपोर्ट किया है। जुबिन नौटियाल ने अंकिता के परिवार के लिए इंसाफ मांगा है।
जुबिन ने अंकिता के परिवार के लिए मांगा इंसाफ
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जुबिन नौटियाल ने 19 वर्षीय अंकिता के मर्डर केस में अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने अंकिता भंडारी के परिजनों को इंसाफ देने की मांग की है। जुबिन नौटियाल ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है,#justiceforAnkita। उसके बाद उन्होंने आगे लिखा है, कि अंकिता के परिवार को न्याय दिया जाए। उन्होंने स्टेट के जरिए से कहा है अंकिता भंडारी हत्याकांड मैं आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
Read More-Ratan Rajput का सालों बाद छलका दर्द कहा, ’प्रोड्यूसर बोला मौका मिला तो बेटी के साथ भी सो सकता हूं’