कंगना रनौत का शो लॉक अप बहुत जल्द खत्म होने वाला है शो का फिनाले बहुत पास है शो में कैदियों के बीच आपस में तकरार और प्यार लगातार देखने को मिल रहा है। अब शो में इमोशनल रोलर कोस्टर राइड जैसा एपिसोड दिखाई दिया है । इस एपिसोड में कंटेस्टेंट के परिवार के सदस्य और दोस्त एक पारिवारिक के विशेष कार्य के हिस्से के तौर पर शो के जुड़ेगे। शो के दौरान कैदी अपने परिवार वालों से मिलकर बहुत भावुक होते दिखाई देंगे शो में पहली बार अंजलि की मां पहुंची और उन्होंने अपनी बेटी को फारूकी से दूर रहने की सलाह दी ।
अंजलि अरोड़ा अपनी मां को देख रोने लगी और मां से मिलकर काफी भावुक हो गई मां से अंजलि पूछती है कि जो भी वह गेम खेल रहे हैं क्या वहीं पर ठीक दिख रहा है इस पर उनकी मां कहती है गेम अकेले खेलना चाहिए और किसी पर भरोसा ना करें।
कोई किसी का सगा नहीं
View this post on Instagram
अंजली क्यों नहीं समझ आती है कि जेल में कोई भी किसी का सगा नहीं है सब अपना-अपना गेम खेल रहे हैं मां की यह बात सुनकर अंजलि ने पूछा मुनव्वर भी नहीं बेटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई नहीं किसी पर भरोसा मत करो मुंह पर सब लोग एक हैं और बाकी अलग कोई साथ नहीं दे रहा आंखें खोल दिमाग खोल।
मुनव्वर दीदी की मां से मिला तो उन्होंने कहा कि वह अच्छा खेल रहे हैं और वह एक दोस्त के रूप में अच्छे लगते हैं हालांकि उनकी बात जाने के बाद अंजली से उन्होंने कहा कि उसे थोड़ा दूरी बना कर रख तेरी साड़ी वोटिंग उसे जा रही है यह क्यों अंजलि शब्द हो जाती हैं उन्होंने अंजलि को यह भी बताया कि जब उन्होंने मुनव्वर को आई लव यू बोला था तो उसका वीडियो बाहर वायरल हुआ था। इसी के साथ है जब अंजलि अपने बॉयफ्रेंड के बारे में मां के सवाल करती है तो मां कहती है वह तुमको मिस कर रहा है।
इसे भी पढ़ें-खुद को सुंदर-सुशील बहू कहने वाली Alia Bhatt को किचन की नहीं पता जरा भी A B C D