भाभी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) की अंगूरी भाभी जाने की शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) इस समय मालदीव में मजे कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की इन तस्वीरों में उनको पूल में बिकनी पहने हुए आप देख सकते हो। अंगूरी भाभी ने मालदीव से अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह पूल में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस का फोटो में साइड फेस दिखाई दे रहा है इस फोटो में एक्ट्रेस हाथ में गिलास पकड़े हुए हैं।
एक्ट्रे ने पहनी बिकिनी
View this post on Instagram
फोटो में आप देख पाएंगे कि शुभांगी अत्रे बिकनी पहने हुए दिखे इस तस्वीर को शुभांगी अत्रे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा अपने दिमाग को ठीक उसी तरह शांत रखें जैसे समंदर रहता है। लोगों ने उनकी इस तस्वीर पर बहुत सारे कमेंट किए हैं किसी ने उनको फायर वाला इमोजी शेयर किया है तो किसी ने दिल वाला।
फेमस हैं अंगूरी भाभी
View this post on Instagram
सोशल मीडिया अकाउंट पर शुभांगी अत्रे ने मालदीव की बहुत सारी फोटो शेयर की है,जिसमें वह वेस्टर्न ड्रेस में अपना फिगर फ्लांट कर रही हैं। इसी के साथ ही उनकी स्टाइलिंग जैसे भी नजर आई इन तस्वीरों में अंगूरी भाभी लाइट मेकअप में हैं। अंगूरी भाभी का रोल करके ही शुभांगी अत्रे नहीं सबके दिलों में जगह बनाई है। वह इस रोल में इस तरह फिट हो गई जिसका कोई जवाब ही नहीं है दिन पर दिन उनकी पॉपुलरैटि बढ़ती जा रही है और लोगों को वह काफी पसंद भी आती है।
इसे भी पढ़ें- इंटरव्यू में Krushna Abhishek को आया रोना तो Govinda ने दिया ऐसा रिएक्शन, बोले- ‘माफी की जरूरत पड़ गई वो भी चैनल के माध्यम से’