Friday, June 2, 2023

सैफ से शादी के पहले भी Amrita Singh ने किया था प्यार, फिर भी नहीं मिल पाया सही लव पार्टनर

Must read

- Advertisement -

Amrita Singh Marriage: अभिनेत्री अमृता सिंह की जितनी पर्सनल लाइफ चर्चा में रही. उतनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं रही. अमृता सिंह को सब कुछ होते हुए भी सही लाइफ पार्टनर नहीं मिल पाया. ऐसा नहीं था कि अमृता को कोई पसंद नहीं आया था. सैफ अली खाल से शादी के पहले अभिनेत्री का दिल एक बार नहीं 3 बार टूट चुका था. खबरों की मानें तो अमृता को सबसे पहले सनी देओल से प्यार हुआ लेकिन सनी देओल शादीशुदा थे और उन्हें जैसे यह बात पता चली तो वह दुखी हो गईं.

रवि शास्त्री संग रिलेशन

- Advertisement -

क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ भी उनके सीरियस रिलेशन थे, लेकिन यह दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन रवि कीamrita singh ravi shastri affair शादी करने की एक शर्त थी की. शादी के बाद अमृता फिल्मों में काम नहीं करेंगी. कहा जाता है कि अमृता को यह बातvinod khanna amrita singh पसंद नहीं थी और इसी कारण से उनका रिलेशन आगे नहीं बढ़ा. एक बार फिर से अमृता को प्यार हुआ. वो थे विनोद खन्ना. इनके साथ अमृता ने फिल्म बंटवारा में काम किया.

एक दूसरे के आए करीब

फिल्म की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना और अमृता सिंह एक दूसरे के करीब आए. फिलहाल यहां भी अमृता की बातamrita singh vinod khanna नहीं बनी. असल में विनोद खन्ना शादीशुदा थे. तो वही उम्र में भी वह अमृता से काफी बड़े थे. अमृता की मां रुखसानाamrita singh love story vinod khanna सुल्तान को भी यह रिश्ता मंजूर नहीं था. यही कारण रहा कि विनोद खन्ना से भी अमृता की शादी नहीं हो पाई. ज्ञात हो कि 1991 में अमृता ने सैफ अली खान से शादी की, लेकिन 13 साल के बाद ही दोनों अलग है.

इसे भी पढ़ें-दूसरी शादी कर Dharmendra ने पहली पत्नी को दिया था बड़ा झटका, प्रकाश कौर ने कही थी ऐसी बात

- Advertisement -

More articles

Latest article