Friday, June 2, 2023

Shahid-Kareena के ब्रेकअप की बड़ी वजह थीं Amrita Rao, गुस्से में एक्ट्रेस ने किया था ये काम

Must read

- Advertisement -

Amrita Rao On Shahid Kapoor: शाहिद कपूर और करीना कपूर एक समय में बॉलीवुड के सबसे जाने-माने कपल हुआ करते थे. यही वजह है कि उनकी केवल अफेयर की ही नहीं बल्कि ब्रेकअप की खबरें भी काफी तेजी से उड़ी. माना जाता है कि सैफ अली खान करीना की करीबियों की वजह से शाहिद करीना का रिश्ता टूटा.

अमृता राव ने कही थी ऐसी बात

- Advertisement -

अपनी फिल्म विवाह की स्टार अमृता राव के साथ भी शाहिद कपूर की करीबी भी उनके और करीना के रिश्ते का एंड होनेshahid kapoor kareena kapoor का कारण बना. फिर जब अमृता से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बोला था कि

“शाहिद और मैंने लगभग एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. हमने एक महान कार्य ऊर्जा साझा की. और लोगों की तरह. विश्वास करना चाहूंगी, मैं उन्हें एक दोस्त से ज्यादा एक को स्टार कहूंगी. उनके पास कॉमेडी की अच्छी समझ है, वह मूडी हैं जो कभी सेट पर शांत रहते हैं और कभी मुझे चिढ़ाते हैं. उन्होंने एक अभिनेता के रूप में हमेशा मेरी मदद की है. उस समय यह अनुमान लगाया गया था कि करीना और शाहिद मेरी वजह से अलग हो गए, लेकिन मैंने हमेशा चुप्पी बनाए रखी क्योंकि मुझे पता था कि समय के पास सच्चाई का खुलासा करने का अपना तरीका था और आज भी है.”

जब अमृता से पूछा गया कि लिंक-अप की खबरें आने के बाद में करीना का सामना करने में वो क्या अन्कंफर्टेबल फीलkareena kapoor shahid romantic कर रहे हैं तो अमृता ने बोला कि

“मुझे करीना का सामना करने में असहज क्यों होना चाहिए? सत्याग्रह की शूटिंग के दौरान हमारे बीच सौहार्दपूर्ण संबंध थे.” फिल्म कंपैनियन पर अनुपमा चोपड़ा से बात करते हुए, करीना ने कहा कि शाहिद की वजह से ही वह फिल्म जब वी मेट में आईं. “

एक बातचीत के दौरान करीना ने कहा कि ‘यह अद्भुत है, लड़की का हिस्सा अद्भुत है और आपको इसे करना चाहिए.’shahid kapoor-kareena kapoor करीना ने ब्रेकअप की खबरों पर खुलासा करते हुए कहा कि

“बेशक, तब नियति की अपनी योजना थी और जीवन ने अपने तरीके से लिया. इस फिल्म और टशन और हमारे जीवन के निर्माण में बहुत कुछ हुआ… हमारे अलग-अलग तरीके. और एक फिल्म की यह सुंदरता उसमें से निकली.”

Read More-Famous Tv Actress: टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेसेस अब दिखती है ऐसी

- Advertisement -

More articles

Latest article