सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बहुत जल्द ही शो कौन बनेगा करोड़पति में फिर से दिखाई देने वाले हैं। बिग बी ने शो की शूटिंग शुरू भी कर दी है और अब इसी बीच उन्होंने एक कंटेस्टेंट के बारे में बात की कि उसको लाठी चार्ज का सामना करना पड़ गया था। जब वो एक्टर की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर देखने पहुंचा था। बिग बी ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि इसके बाद उस कंटेस्टेंट ने भी ये ठान लिया कि अब वो कभी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर नहीं देखेंगे जब तक उसके साथ अमिताभ बच्चन नहीं होंगे। ये पूरा खुलासा बिग बी ने अपने एक ब्लॉग में किया है।
बिग बी ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘वह एक लिमिटेड बैकग्राउंड से आया। उसकी जिंदगी अपने परिवार के ईर्द-गिर्द ही घूमती है, लेकिन एक दिन उसने मेरी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर देखने का मन बनाया। उसने बताया कि उसने 10 रुपये का इंतजाम किया और कई दूर तक ट्रैवल करके थिएटर पहुंचा। वह कई घंटे तक टिकट की खिड़की के बाहर 10 रुपये तक खड़ा रहा, लेकिन दर्शकों की इतनी भीड़ थी कि वहां पुलिस को आना पड़ा।’
मार खाने के बाद ली कसम
अमिताभ बच्चन ने इसके आगे लिखा है कि, ‘उस खतरनाक दृश्य में उसे लाठी चार्ज का सामना करना पड़ा। किसी ने उसे धक्का मारा और सिर पर चोट लग गई थी। वहीं उसके 10 रुपये भी गुम हो गए थे। इसके बाद उसने कमस ली कि अब वह इस फिल्म को नहीं देखेगा और सिर्फ उस दिन देखेगा जिस दिन अमिताभ बच्चन खुद उसके साथ फिल्म देखने
जाएंगे। उस बात को हुए 20 साल हो गए हैं और आज तक उसने अपना वादा निभाया है और फिल्म नहीं देखी है।’
फिर लास्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘मैंने उसे उसके खोए हुए 10 रुपये दे दिए हैं, 10 रुपये के इंट्रेस्ट के साथ और यह भी कहा है कि एक दिन हम फिल्म साथ में देखेंगे।’
अगर उनकी फिल्म के बारे में बात करें तो मुकद्दर का सिकंदर 1978 में रिलीज हुई थी और वो साल की सबसे हिट फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा विनोद खन्ना और रेखा के साथ साथ कई सारे बडे स्टार्स थे। बिग बी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो अब ब्रह्मास्त्र, थैंक गॉड और प्रोजेक्ट में दिखाई देने वाले हैं।
Read More-Mahesh Bhatt ने Sushmita Sen और ललित मोदी के रिश्ते दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- उन्हें आजाद रहने दो’