बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहशांह अमिताभ बच्चन उन कलाकारों में शामिल हैं जो अपनी उम्र को भी मात देते नजर आते हैं। 77 साल के अमिताभ इस वक्त भी लगातार इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और काम कर रहे हैँ। इस समय की बात करें तो वह विज्ञापनों और कौन बनेगा करोड़पति शो में नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस समय उनका स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब चल रहा है। बीते कुछ दिनों भी अमिताभ के एडमिट होने की खबर आई थी जिसे जानने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे और हाल ही में ट्विटर पर अमिताभ ने एक तस्वीर को शेयर किया है जिसे देखने के बाद एक बार फिर से फैंस को झटका लगा है।
दरअसल जो तस्वीर सामने आई है उसमें अमिताभ बच्चन अस्पताल के बेड में लेटे दिखाई दे रहे हैं, तस्वीर में सिर्फ पैर दिखाई दे रहे हैं और सामने लगे टीवी पर फुटबॉल मैच चल रहा है। अमिताभ ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘फूल, मोजे और प्रीमियर लीग… पूरा दिन।’ अब जब अमिताभ ने फोटो शेयर किया हो वो भी अस्पताल का तो भला फैंस कैसे परेशान नहीं होते, तस्वीर को देखने के बाद लोग उनके स्वास्थ्य की कामना करने लगे। एक यूजर ने परेशान होते हुए लिखा कि, ‘सर कृपया कर आप आराम करिए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘जल्दी ठीक हो जाइए, सर जी।’
T 3544 – … the Fowler , the socks and the Premier League .. all day long .. in recouped state attempt .. ???? pic.twitter.com/uruPhDcLkT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 9, 2019
आपको बता दें, खराब स्वास्थ्य के कारण अमिताभ बच्चन 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ( KIFF) का उद्घाटन नहीं कर पाए। उन्होंने आखिरी वक्त में उद्घाटन में जाना कैंसिल किया। जिस पर शाहरुख खान ने पहुंचकर फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया। वहीं अमिताभ ने इसके लिए माफी मांगी है, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘मुझे KIFF अटेंड करने कोलकाता में होना था, लेकिन खराब स्वास्थ्य की वजह से जा नहीं सका। KIFF और कोलकाता के लोगों से माफी चाहता हूं। मैं फिर कभी आने की कोशिश करूंगा।’
T 3543 – .. was to be in Kolkata for KIFF ,but a medical condition put me in bed .. apologies KIFF and the passionate people of Kolkata .. i shall make up some day .. sorry pic.twitter.com/5YvIe1VCgq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2019
ये भी पढ़ेंः- अमिताभ की तबीयत में नहीं हुआ सुधार, इंजेक्शन से शरीर में पहुंचाई जा रही है दवा, डॉक्टर ने कहा