बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चाओं में रहते है। जहां कभी अमिताभ बच्चन की वीडियो और तस्वीरे वायरल होती है। तो फैन्स को अमिताभ के ट्वीट भी खूब पसंद आते है। जिस वजह से बिग बी के ट्वीट भी खूब वायरल होते है। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक और ट्वीट किया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ने युवा पीढ़ी की बात की। इस ट्वीट को लिखते हुए अमिताभ बच्चन ने आगे संख्या नंबर 3437 भी लिखा। यानी की ये ट्वीट अमिताभ बच्चन का 3437वां ट्वीट था।
इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘आजकल जरूरी नहीं कि किसी की इज्जत पांव छूने से ही की जाए …उन्हें देखकर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज्जत है..’ । इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने उन लोगों को निशाने पर लिया। जो लोग पूरे दिन फोन से चिपके रहते है। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर और आशा भोसले की एक तस्वीर शेयर की थी। ये तस्वीर लता मंगेशकर और आशा भोसले के बचपन की तस्वीर थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बॉस ने लिखा कि, ‘लता जी , और आशा जी के बचपन का चित्र! आज लता जी के Tweet में पढ़ा कैसे उन्होंने अपने गरुओं को याद किया और अचानक ये चित्र मुझे मिल गया!’
T 3437 –
"आजकल जरुरी नहीं कि किसी की इज्जत पांव छूने से ही की जाए …
उन्हें देखकर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज्जत है.." ~ Ef vB ..
today it is not essential to touch a persons feet to give respect ; putting your mobile away on seeing them is great respect also— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 10, 2020
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो इस साल अमिताभ बच्चन की चार फिल्मे रिलीज होने जा रही है। इसमें चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड और गुलाबों-सिताबो है। अमिताभ ने चारों फिल्मों की शूटिंग कर ली है। ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन ने बताया ‘नमस्कार’ का असली अर्थ, सम्मान से लेकर क्रोध पर कही ये बात