बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों मुंबई के नानावटी अस्पताल में करोना वायरस का इलाज करवा रहे है। बीते शनिवार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद बिग बी का पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद से ही फैंस अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के लिए दुआ मांग रहे है। इसी बीच, बिग बी भी अपने फैंस को लगातार अपना हेल्थ अपडेट दे रहे है। जिसमें उन्होंने अपना स्वास्थ्य ठीक बताया है। लेकिन इस बीच अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन ने लोगों को बताया है कि उन्हें किस तरह के लोगों से दूर रहना चाहिए।
दरअसल अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैंस को 6 तरह से लोगों से दूर रहने की सलाह दी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में सबसे पहले संस्कृत का एक श्लोक लिखा और उसके नीचे श्लोक का अर्थ भी लिखा। उन्होंने लिखा सभी से ईर्ष्या करने वाले, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराए आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए। वहीं, अब तमाम यूजर्स अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर रिएक्शन भी दे रहे है।
https://www.instagram.com/p/CCrNhkPhKVB/?utm_source=ig_embed
बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा उनके परिवार में बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ऐश्वर्या और आराध्या को घर में ही आइसोलेट किया गया है। वहीं, जया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के 26 स्टाफ मेंबर्स का स्वैब टेस्ट हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सभी की रिपोर्ट्स निगेटिव आई हैं।
ये भी पढ़ें:-हो जाइए सावधान..पिछले 24 घंटे में कोरोना से गई इतने लोगों की जान..भारत ने तोड़ डाले हैं सारे रिकॉर्ड